देश

ऐसा क्या कह गए बीजेपी सांसद की कांग्रेस ने भी थपथपा दी पीठ

भोपाल. अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले की तीखी आलोचना हो रही है। केन्द्र सरकार पर दबाव बनाया जा रहा है कि अब बातचीत का समय निकल चुका है, सीधे एक्शन हो, लेकिन सरकार इस मामले में खुलकर बोलने से बच रही है।
इस मामले में भाजपा सांसद आलोक संजर ने ट्वीट किया है कि कश्मीर में ङ्क्षहसा फैलाने वाले और अमरनाथ यात्रियों को निशाना बनाने वाले आतंकी हमारे रिश्तेदार नहीं है। अब बातचीत बंद करो और आतंकियों को सीधा शूट करो। संजर ने कहा कि अमरनाथ यात्रा में जाने वाले भारतीय थे और केंद्र सरकार को इनकी मौत का बदला सख्त संदेश देकर लेना चाहिए। संजर के बयान का कांग्रेस ने समर्थन किया है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा का कहना है कि सांसद संजर का बयान सीधे-सीधे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए चुनौती है। उन्होंने सवाल किया कि पहले तो आतंकियों को मुंह तोड़ जबाव देने के लिए 56 इंच के सीने की बात होती थी। अब कहां गया 56 इंच का सीना। नोटबंदी के पहले कहा गया था कि नोटबंदी से आतंकी घटनाएं खत्म हो जाएगंी, लेकिन एेसा नहीं हुआ। आतंकियों के हौसले बुलंद हुए हैं।

Related Articles

Back to top button