देश

आतंकवाद पर ऑनलाइन सामग्री का सबसे अधिक उपयोग करता है ब्रिटेन

लंदन : यूरोप में उपलब्ध ऑनलाइन इस्लामी चरमपंथी सामग्री का सबसे बड़ा उपयोगकर्ता ब्रिटेन है. देश में बढ़ती आतंकवादी घटनाओं के बीच इस बात का जिक्र एक थिंक टैंक की रिपोर्ट में किया गया है. पॉलिसी एक्सचेंज के अध्ययन ‘द न्यू नेटवार’ में कहा गया है कि चरमपंथी विषय वस्तु के सिलसिले में भी ब्रिटेन पूरी दुनिया में तुर्की, अमेरिका, सऊदी अरब और इराक के बाद पांचवें स्थान पर है.

इस तरह की सामग्री को क्लिक करने के गहन विश्लेषण के बाद पाया गया कि ब्रिटेन पांचवां ऐसा स्थान है जहां से चरमपंथी विषय वस्तु का अकसर ऑनलाइन उपयोग किया जाता है. यूरोप में इस तरह की सूचना पर सर्वाधिक क्लिक दर्ज करने वाला देश ब्रिटेन है.

रिपोर्ट के मुख्य लेखक मार्टिन फ्रैम्पटन ने कहा, ‘साक्ष्य दर्शाते हैं कि हम ऑनलाइन चरमपंथ के खिलाफ युद्ध नहीं जीत रहे हैं और हमें बदलाव के विकल्प पर सोचने की जरूरत है.’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर इंटरनेट कंपनियां अपने उपभोक्ताओं की इच्छा के मुताबिक काम नहीं करेंगी और इन विषय वस्तु को हटाने के लिए ज्यादा जिम्मेदारी नहीं लेंगी, तो सरकार को अतिरिक्त विनियमन और कानून के माध्यम से कार्रवाई करनी चाहिए.’’

Related Articles

Back to top button