खेलकूददेश

आज ही के दिन रोहित शर्मा ने किया था ये शानदार कारनामा

173 गेंदों में 33 चौके, 9 छक्के और 264 रन. ये किसी टीम का स्कोर नहीं बल्कि एक ही खिलाड़ी की मेहनत है. 13 नवंबर 2014 के दिन टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाया था.

श्रीलंका के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा की किस्मत ने उनका काफी साथ दिया.

क्योंकि जब ये खिलाड़ी जब 4 रन के स्कोर पर था तब तुषार परेरा ने उनका कैच छोड़ दिया. इस गलती का खामयाजा श्रीलंका को 153 रनों की हार की तौर पर चुकाना पड़ा.

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट में 2 डबल सेंचुरी लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी बने. साथ ही उन्होंने सबसे बड़े वनडे निजी स्कोर का वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा जो कि 219 रन का था.

वैसे ये खास बात है कि क्रिकेट की दुनिया में सबसे पहली वनडे सेंचुरी ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ी बेलिंडा क्लार्क ने 1997 में ही लगा दी थी.

पुरुष क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर ने 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 200* की पारी खेल पहला दोहरा शतक लगाया. सहवाग, रोहित शर्मा, मार्टन गुप्टिल(237*) और क्रिस गेल(215) ने भी डबल सेंचुरी लगाई है.

Related Articles

Back to top button