देशव्यवसाय

बंपर भर्तियां: रेलवे ने मंगाए 90000 पदों के लिए आवेदन

देश में बढ़ती बेरोजगारी के बीच रेलवे ने बंपर भर्तियों का ऐलान किया है. रेलवे ने ग्रुप सी और ग्रुप डी में 89000 से ज्यादा पदों पर बंपर भर्तियों का ऐलान किया है. रेलवे ने टेक्नीशियन और लोको पायलट समेत निचले स्तर के करीब 90000 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. 10वीं पास और आईटीआई का सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले युवा इन पदों के लिए आवेदन भेज सकते हैं.

रेलवे ने सबसे ज्यादा ग्रुप डी में 62,907 भर्तियां निकाली हैं. इसमें अलग-अलग टेक्निकल डिपार्टमेंट्स में हेल्पर के पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं. आपको बता दें कि ऑपरेशंस और ट्रैफिक डिपार्टमेंट में हेल्पर के लिए आईटीआई सर्टिफिकेट अनिवार्य नहीं है. जबकि 26,502 भर्तियां असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियंस के पदों पर नियुक्तियों के लिए निकाली गई हैं.

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इन बंपर भर्तियों को लेकर ट्वीट भी किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि रेलवे में युवाओं के लिए नए अवसर हैं. योग्य उम्मीदवार ग्रुप डी के इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 12 मार्च है.

असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्निशियंस के पद पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख पांच मार्च, 2018 है.

उम्र सीमा और सैलरी

– Group C level II post: इस पद के लिए अप्लाई करने वालों की न्यूनतम उम्र सीमा 18 और अधिकतम उम्र सीमा 28 साल है. वहीं सैलरी 19,900-63,200 के बीच होगी.

– Group C Level I (Erstwhile Group D): इस पद के लिए अप्लाई करने वालों की न्यूनतम उम्र सीमा 18 और अधिकतम उम्र सीमा 31 साल है. वहीं सैलरी 18,000- 56,900 के बीच होगी.

अहम तारीखें

– Group C Level II 2018: आवेदक 3 फरवरी, 2018 से अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 5 मार्च, 2018 है.

– Group C Level II 2018: कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट (CBT) अप्रैल-मई, 2018 में हो सकता है.

– Group C Level I 2018: आवेदक 10 फरवरी, 2018 से अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 12 मार्च, 2018 है.

– Group C Level II 2018: कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट (CBT) अप्रैल-मई, 2018 में हो सकता है.

भर्तियों से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- http://www.indianrailways.gov.in/railwayboard/view_section.jsp?lang=0&id=0,4,1244

Related Articles

Back to top button