देश

एमपी में सियासी भूचाल, अल्पेश ठाकोर की दस्तक से तिलमिलाई बीजेपी,

भोपाल। गुजरात के राधनपुर से कांग्रेस विधायक व ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर के मध्यप्रदेश में दस्तक देते ही सियासत गरमा गई है। आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। बीजेपी का कहना है कि अल्पेश के एमपी में आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि कांग्रेस के पास कार्यकर्ता बचे नहीं, अब वह बाहरी कार्यकर्ताओं का सहारा ले रही है।

भाजपा ने अल्पेश के भोपाल दौरे को कांग्रेस का एजेंडा बताते हुए कहा कि कांग्रेस के पास कार्यकर्ताओं की कमी है, ऐसे में वह बाहर के लोगों का सहारा ले रही है। बावजूद इसके अगर मध्यप्रदेश में जातिगत भेदभाव को बढ़ावा दिया जाता है तो सरकार इसे सहन नहीं करेगी।

वहीं चुनावी साल में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि अल्पेश, जिग्नेश और हार्दिक एमपी में कांग्रेस की ओर से सियासी पिच पर बैटिंग करेंगे। ऐसे हालात भी निर्मित हो रहे हैं, अब देखना होगा कि गुजरात के बाद इस तिकड़ी का मध्यप्रदेश में क्या असर पड़ता है?

भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल का कहना है कि उन्हें जो करना है, वह करते रहें। कांग्रेस के नेता मध्यप्रदेश में थक चुके हैं, जनता के द्वारा लगातार चुनाव में पीट जा चुके हैं, इसलिए उन्हें गुजरात से कार्यकर्ता, नेता, विधायक बुलाना पड़ रहा है। कांग्रेस मध्यप्रदेश में बेनकाब हो चुकी है, उनके पास रीति-नीति और नेता बचे नहीं है। पर प्रदेश में अराजकता या जातीय संघर्ष का तांडव नहीं होने दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button