देश

MP: कर्ज और फसल बीमा क्लेम न मिलने से परेशान किसान ने लगाई फांसी

मध्य प्रदेश के सागर जिले के गढ़ाकोटा में कर्ज में डूबे किसान ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. किसान पर करीब तीन लाख रुपए का कर्ज था और हाल ही में ओलावृष्टि से चने की फसल भी तबाह हो गई थी.

जानकारी के अनुसार, गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र के सिंगपुर कला में रहने वाले किसान गुलाब पटेल ने शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. किसान की पत्नी सियारानी पटेल ने बताया कि वह कर्ज की वजह से काफी परेशान थे. उन पर तीन लाख रुपए का कर्ज था. 2016 में भी खराब हुई फसल का बीमा नहीं मिला. वहीं, कर्जदार आए दिन रुपए लौटाने के लिए दबाव बनाए थे.

पत्नी ने बताया कि यूनियन बैंक की गढ़ाकोटा शाखा से फसल बीमा करवाया था. बैंक से बीमा राशि नहीं मिलने की वजह से परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया था. मृतक किसान के बेटे कमलेश ने बताया कि पिता ने खेत में चने की फसल बोई थी. हाल ही में हुई ओलावृष्टि से फसल को काफी नुकसान पहुंचा.

किसान के आत्महत्या से जुड़ा मामला होने की वजह से पुलिस और प्रशासन के अधिकारी खुलकर कुछ भी बोलने से बच रहे है. पुलिस की तरफ से कहा जा रहा है कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.

Related Articles

Back to top button