देश

मुख्यमंत्री ने किया ऐलान :नक्सल हमले में शहीद जवानों के परिवार को 1-1 करोड़ देगी MP सरकार

भोपाल.मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुकमा में नक्सली हमले में शहीद हुए एमपी के दो सीआरपीएफ के जवान के परिजनों को 1-1 करोड़ की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। साथ ही शहीद जवान के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और घर भी दिया जाएगा।

-सुकमा में नक्सली हमले में 9 जवान शहीद हुए थे, जिनमें मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में रहने वाले सीआरपीएफ के एएसआई रामकृष्ण सिंह तोमर और भिंड जिले में कांस्टेबल जितेंद्र सिंह भी शहीद हो गए। दोनों जवानों का आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जा रहा है। दोनों शहीद जवानों के शव उनके गृह जनपद लाए जा रहे हैं।
-इस मामले में प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह से इस घटना के बारे में चर्चा की है। उन्होंने कहा कि ये जवान देश की आंतरिक सुरक्षा करते हुए शहीद हुए हैं।

-दोनों शहीद जवानों के परिजनों को सीएम शिवराज ने एक करोड़ की सम्मान राशि देने की घोषणा की है। सीएम शिवराज ने एक करोड़ रुपये की घोषणा के अलावा शहीद जवान के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी देने का ऐलान किया है।

Related Articles

Back to top button