देश

मध्यप्रदेश: मुंगावली-कोलारस में वोटरलिस्ट में भारी गड़बड़ी

भोपाल : मध्‍य प्रदेश में 24 फरवरी को मुंगावली और कोलारस विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले यहां मतदाता सूचियों में भारी गड़बड़ी के मामले सामने आए हैं. इस बाबत कांग्रेस और भाजपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी. चुनाव आयोग ने जांच की तो शिकायतें सही पाई गईं. जांच में पाया गया कि मुंगावली विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में एक फोटो का इस्‍तेमाल कर पांच से छह लोगों के वोटरकार्ड बनाए गए, जबकि ऐसे लोग जो मर चुके हैं या कहीं दूसरी जगह चले गए हैं, उनके नाम भी वोटरलिस्‍ट में मौजूद हैं. चुनाव आयोग ने शिकायत की जांच के बाद वहां के कलेक्‍टर को हटा दिया है.

कलेक्‍टर को हटाया गया- मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी
न्‍यूज एजेंसी एएनआई के मुतबिक, मध्‍य प्रदेश की मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी सलीना सिंह ने बताया कि वोटरलिस्‍ट में गड़बड़ी की शिकायत की जांच में मुंगावली विधानसभा क्षेत्र में पाया गया कि वहां एक फोटो का उपयोग कर पांच से छह लोगों के वोटरकार्ड बन गए. इसके अलावा ऐसे लोग जो मर चुके हैं या कहीं दूसरी जगह चले गए हैं, उनके नाम भी वोटरलिस्‍ट में मौजूद हैं. इस खामी को जल्‍द दूर किया जाएगा. वोटरलिस्‍ट में गड़बड़ी पर वहां के कलेक्‍टर को हटा दिया गया है. चुनाव अधिकारी के मुताबिक, कांग्रेस की ओर से मुंगावली विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में गड़बड़ी की 36 शिकायतें और कोलारस से 17 शिकायतें प्राप्‍त हुई हैं. जबकि भाजपा से 35-36 शिकायतें मिली हैं. उन्‍होंने कहा कि वोटरलिस्‍ट की सभी खामियों को जल्‍द दूर कर दिया जाएगा.

कांग्रेस ने लगाए वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के आरोप
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में 24 फरवरी को मुंगावली और कोलारस विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की मतदाता सूचियों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी होने की शिकायत करते हुए निर्वाचन आयोग पर सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है.

वोटर लिस्ट में धांधली- अरुण यादव
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि मुंगावली विधानसभा क्षेत्र में लगभग 12 से 13 हजार मतदाता, जबकि कोलारस में 8 से 9 हजार मतदाताओं की गड़बड़ी है. इनमें से कई मतदाताओं के 3-3, और 4-4 मतदाता क्रमांक से अलग-अलग वोटर कार्ड बने हुए हैं और एक फोटो पर अलग-अलग नामों के वोटर कार्ड भी पाए गए हैं.

चुनाव आयोग से की शिकायत
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग को भी तीन दिन पहले की थी, लेकिन अब तक इस सबंध में आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पूरी तरह से बेईमानी पर उतर आई है और उपचुनाव की दोनों विधानसभा सीटें किसी भी तरह से जीतना चाहती है. प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष अरुण यादव ने कहा कि कांग्रेस ने मुंगावली विधानसभा के 144 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों और कोलारस विधानसभा क्षेत्र के 60 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने की भी मांग की है.

चुनाव आयोग आया हरकत में

हालांकि, मध्य प्रदेश के उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी एसएस बंसल ने कहा, ‘हमने शिकायत को वेरिफिकेशन के लिए कलेक्टरों को पहले ही भेज दिया है. यह सही नहीं है कि मतदाता सूची में हजारों गड़बड़ियां हुई हैं. कुछ मामलों में अनियमितता पाई गईं और संबंधित अधिकारी ऐसे लोगों की सूची तैयार कर रहे हैं. इसे पोलिंग आफिसर को उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि ऐसे मतदाताओं को इन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान करने से रोका जा सके.

Related Articles

Back to top button