देश

कांग्रेस का सवाल, शिवराज जी! अवैध कब्जेदारों पर इतनी मेहरबानी?

भोपाल। मध्यप्रदेश में भारी बारिश और ओलावृष्टि से करीब 1000 गांवों में फसलें पूरी तरह चौपट हो गयी हैं, जिससे किसान परेशान हैं, बस इसी परेशानी को राजनीतिक पार्टियां भुनाने में लगी हैं, सत्ताधारी पार्टी जहां किसानों को उनके नुकसान की भरपाई करने का आश्वासन दे रही है, वहीं विपक्ष किसानों की उपेक्षा का आरोप लगा रही है।

दरअसल, ओला प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने गये सीएम ने बयान दिया था कि अवैध कब्जे वाली जमीनों पर खड़ी फसलों के नुकसान की भरपाई भी सरकार करेगी। बस इसी बात पर विवाद शुरू होकर सियासी रूप ले लिया है, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि जिस जमीन पर अवैध कब्जा है, उसे सरकार को छुड़ाना चाहिए, न कि उस पर मुआवजा देना चाहिए। ऐसा करने से अवैध कब्जेदारों का हौसला बढ़ेगा।

अजय सिंह ने सीएम पर आरोप लगाते हुये कहा कि वे किसानों के मुश्किल वक्त में भी अपनी सियासत चमकाने में लगे हैं। यदि अवैध कब्जे वाली जमीन पर मुआवजा दिया जाता है तो इससे प्रदेश में गलत परम्परा शुरु होगी। जिस जमीन पर अतिक्रमण हुआ है, उस जमीन को सरकार को छुड़ाना चाहिए। अगर इसी तरह एमपी में जमीनों पर अवैध कब्जा होता रहा तो मध्यप्रदेश कहां बचेगा।

Related Articles

Back to top button