देश

कलेक्टर श्री गुप्ता ने जनसुनवाई की

कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जनसुनवाई की। जनसुनवाई में 146 आवेदकों ने अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु कलेक्टर श्री गुप्ता के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों को आवेदन का निराकरण निश्चित समयावधि में करने हेतु निर्देशित किया।
आवेदक शिवसिंह पिता अमरसिंह निवासी ग्राम अभयपुर तहसील आगर ने आवेदन दिया कि उसके मकान अज्ञात कारणों से आग लग जाने से मकान पूर्ण रूप से जल गया था। मकान की क्षतिपूर्ति हेतु 75 हजार रुपए की आर्थिक अनुदान सहायता स्वीकृत हुई थी। स्वीकृत राशि उसे नहीं मिली है। स्वीकृत आर्थिक अनुदान राशि दिलवाई जाए।
आवेदक पुरालाल पिता अमराजी निवासी आवर ने आवेदन दिया कि वह गरीब है तथा मजदूरी कर अपना तथा अपने परिवार का पालन पोषण करता हैं। अनावेदक द्वारा उससे 1 लाख 20 हजार रुपए जालसाजी कर लिए गए तथा मांगने पर नहीं दिये जा रहे है। अनावेदक से राशि दिलवाई जाए।
आवेदक सुन्दरलाल पिता धनालाल निवासी नरवल ने आवेदन दिया कि शासन की स्व-रोजगार योजनान्तर्गत स्वयं का रोजगार स्थापित करना चाहता है। शासन की योजनान्तर्गत ऋण दिलवाए जाए ताकि स्वयं का व्यवसाय स्थापित कर रोजगार प्राप्त कर सकें।
ग्राम भादवा, किशनपुरा, जेतपुरा के ग्रामीणों ने आवेदन दिया कि ग्राम भादवा में डेम निर्माण कार्य का भूमि पूजन पूर्व में हो चुका हैं। डेम निर्माण कार्य का भूमि पूजन होने के पश्चात् भी आज दिनांक तक डेम निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ है। डेम निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ करवाया जाए ताकि किसानों को सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध हो सकें।
आवेदक वकील पिता खन्ना ने आवेदन दिया कि उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर है तथा मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करता है। उसके पास रहने के लिये कच्चा मकान है। मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने का अनुरोध किया।

Related Articles

Back to top button