खेलकूददेश

INDvWI : अश्विन ने हासिल की यह उपलब्धि

खेल डेस्क। टीम इंडिया ने पांच मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में शुक्रवार को वेस्टइंडीज को 93 रनों से शिकस्त दी। इस मैच में भारतीय ऑफ स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन ने भी एक उपलब्धि अपने नाम की है।

अश्विन ने वेस्टइंडीज की पारी में तीन विकेट झटक अन्तरर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में भारत की ओर से 150 विकेट हासिल करने की उपलब्धि हासिल की है। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले 13वें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

अश्विन ने मैच में कमिंस का विकेट झटककर अपने 150 विकेट पूरे किए। उन्होंने अपने दस ओवरों के गेंदबाजी स्पेल में 28 रन देकर तीन विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर और नर्स को भी पवेलियन की राह दिखाई। रविचन्द्र अश्विन के अब 111 मैचों में 150 विकेट हो गए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 4/25 रहा है।

भारत की ओर से वनडे में सबसे सफल गेंदबाज हाल ही में कोच पद से इस्तीफा देने वाले अनिल कुंबले हैं। जिन्होंने 269 मैचों में 334 हासिल किए हैं।

भारत की ओर से अश्विन से पहले 150 विकेट हासिल करने वालों में अनिल कुंबले (334), जवागल श्रीनाथ (315),अजित आगरकर (288), जहीर खान (269), हरभजन सिंह (265), कपिल देव (253), वेंकटेश प्रसाद (196), इरफान पठान (173), मनोज प्रभाकर (157), आशीष नेहरा (155), रवीन्द्र जडेजा (155), सचिन तेंदुलकर (154) शामिल हैं।

ओपनर अजिंक्या रहाणे (72) और पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (नाबाद 78) की अर्धशतक पारियों के बाद गेंदबाजों की सधी हुई गेंदबाजी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को 93 रनों से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

मेहमान टीम के 251 रनों के जवाब में मेजबान टीम के बल्लेबाज बेदम नजर आए और वेस्टइंडीज की पूरी टीम 38.1 ओवर में 158 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

भारत की तरफ से रविचन्द्र अश्विन और कुलदीप ने तीन-तीन, पांड्या ने दो और उमेश तथा केदार जाधव ने एक-एक विकेट लिया।

Related Articles

Back to top button