देशव्यवसाय

रेलवे में 63 हजार पदों पर मौका, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

नई दिल्ली : भारतीय रेलवे ने अब तक की सबसे बड़ी भर्ती प्रक्रिया की घोषणा की है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 62,907 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. यदि आप भी रेलवे में आवेदन करने के इच्छुक हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. रेलवे की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी 2018 से सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगी. इन पदों के लिए आप 12 मार्च 2018 को रात 11.59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. यह रेलवे की सबसे बड़ी भर्ती प्रक्रिया बताई जा रही है. पदों से संबंधित अधिक जानकारी आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट (www.indianrailways.gov.in) पर प्राप्त कर सकते हैं.

इन पदों के लिए हैं रिक्तियां
ट्रैक मेंटेनर
गेटमैन
प्वाइंटमैन
हेल्पर (इलेक्ट्रिकल/ मेकेनिकल/ इंजीनियरिंग/ सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन डिपार्टमेंट)
शैक्षिक योग्यता
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो. या मान्यता प्राप्त संस्थान से NCVT/SCVT से आईटीआई होना जरूरी है. इसके अलावा NCVT से अप्रेंटिस सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले उम्मीदवार भी संबंधित पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

आयु सीमा
संबंधित पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 31 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी. यानी ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल और एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल की छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है. एससी/ एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मार्च है.

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन शुरू होने की तिथि : 10 फरवरी 2018 (सुबह 10 बजे से)
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 12 मार्च 2018 (रात 11.59 बजे तक)
नेट बैंकिंग/ क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड से शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 12 मार्च 2018 (रात 10 बजे तक)
एसबीआई/ पोस्ट ऑफिस चालान से शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 12 मार्च 2018 (दोपहर 1 बजे तक)
एसबीआई चालान से शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 12 मार्च 2018 (दोपहर 1 बजे तक)

आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले संबंधत पदों का नोटीफिकेशन ध्यानपूर्वक पढ़ें.
नोटीफिकेशन को पढ़कर संबंधित पदों के लिए योग्यता, आयु और अन्य दिशा-निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ लें.
अब दिए गए निर्देशानुसार ऑनलाइन आवेदन कर सब्मिट कर दें.
पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन का प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें.

Related Articles

Back to top button