देश

प्रदेश के अंग्रेजी माध्यम के 454 स्कूलों में हिंदी में हो रही पढ़ाई

भोपाल (मनोज तिवारी)। मध्यप्रदेश में चल रहे 454 सरकारी अंग्रेजी स्कूल मजाक बनकर रह गए हैं। इनमें न तो अंग्रेजी विषय के शिक्षकों की नियुक्ति हुई है और न ही दो साल में छात्रों की संख्या बढ़ी है। हालात यह हैं कि अंग्रेजी और हिंदी माध्यम के बच्चों को एक ही कक्ष में बैठाकर पढ़ाया जा रहा है। ऐसे में दोनों माध्यम के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इन स्कूलों में वर्तमान में 19 हजार 718 बच्चे पढ़ रहे हैं।

निजी स्कूलों से बराबरी के लिए सरकार ने वर्ष 2015 में दो अलग-अलग योजनाओं के तहत 454 सरकारी अंग्रेजी स्कूल खोले हैं। इनमें पढ़ने वाले बच्चों का माध्यम भले ही बदल गया हो, पढ़ाने वाले शिक्षक हिंदी माध्यम के ही हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने उन्हें अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी, तो शिक्षकों ने हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के बच्चों को साथ बैठाकर पढ़ाना शुरू कर दिया। दो साल बाद विभाग को समझ आया है कि ये शिक्षक अंग्रेजी पढ़ाने में सक्षम नहीं हैं।

शिक्षकों की भर्ती न प्रशिक्षण

सूत्र बताते हैं कि इन स्कूलों के लिए पिछले दो साल में अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों की भर्ती का फैसला तक नहीं लिया गया और न ही वर्तमान में पढ़ा रहे शिक्षकों को अंग्रेजी पढ़ाने का प्रशिक्षण दिया गया। बस, उन्हें अतिरिक्त काम सौंप दिया। एक ही कक्षा में दोनों माध्यम के बच्चों को साथ बैठाकर पढ़ाई होने के कारण बच्चे न तो हिंदी पढ़ पा रहे हैं और न ही अंग्रेजी। शिक्षक भी हिंदी माध्यम के हैं।

734 स्कूल खुलने थे

प्रदेश में अंग्रेजी माध्यम के कुल 734 स्कूल खोले जाने हैं। इनमें से वर्तमान में 454 ही खुले। राज्य सरकार ने 224 अंग्रेजी माध्यम के उत्कृष्ट स्कूल और शहरी क्षेत्र के 20 किमी के दायरे में 10-10 (यानि प्रदेश में 510) अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोलने की स्वीकृति दी थी जिसमें से क्रमश: 219 और 235 स्कूल खोले गए हैं।

राजधानी में अंग्रेजी माध्यम के स्कूल और विद्यार्थियों की संख्या

स्कूल – विद्यार्थी

प्राइमरी स्कूल नेहरू नगर- 62

प्राइमरी स्कूल बाग मुफ्ती – 21

प्राइमरी स्कूल सरदार पटेल करोंद -68

प्राइमरी स्कूल नरेला शंकरी – 45

प्राइमरी स्कूल तारा सेवनिया – 12

प्राइमरी स्कूल जमूसर कलां – 35

मिडिल स्कूल कन्या जहांगीराबाद – 09

मिडिल स्कूल कन्या बैरसिया – 54

Related Articles

Back to top button