देश

वीवो Y53i Vs रेडमी 5 Vs नोकिया 2: जानिए फीचर्स के मामले में कौन बेहतर

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। चीनी स्मार्टफोन निर्मात कंपनी वीवो ने अपनी Y सीरीज में एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Y53i लॉन्च किया है। कंपनी ने फोन को 7990 रुपये की कीमत में उतारा है। इस कीमत में स्मार्टफोन की टक्कर शाओमी रेडमी 5 और नोकिया 2 जैसे स्मार्टफोन्स से होगी। कंपनी ने अभी इसे आधिकारिक तौर पर पेश नहीं किया है लेकिन मुंबई आधारित रिटेलर महेश टेलीकॉम ने स्मार्टफोन की डिटेल्स शेयर की हैं।

वीवो Y53i की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स: स्मार्टफोन में 5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन में कोई एचडी रिजोल्यूशन नहीं दिया गया है। हालांकि, इसके प्रतिस्पर्धी फोन्स में एचडी स्क्रीन उपलब्ध है। Y53i में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 425 क्वैड-कोर के साथ 2GB रैम और 16GB स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को बढ़ने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। फोन एंड्रॉयड के पुराने ओएस 6.0 मार्शमैलौ पर कार्य करता है। यहां फोन थोड़ा निराश करता है। वह भी तब जब एंड्रॉयड के लेटेस्ट ओएस ओरियो को आए भी 7 महीने से ज्यादा हो गए हो।

कैमरा: फोटोग्राफी के मामले में स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके सेल्फी कैमरा में फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। फोन में 2500 mAh की बैटरी दी गई है। ड्यूल सिम स्मार्टफोन 4G LTE के साथ VoLTE सपोर्ट करता है।

रेडमी 5 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स: रेडमी नोट 5 से अलग रेडमी 5 मेटल फिनिश बॉडी और प्लास्टिक फ्रेम के साथ पेश किया गया है। कहा जा रहा है रेडमी 5 शाओमी के अब तक लॉन्च हुए फोन्स में सबसे पतला फोन है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो, स्मार्टफोन में 5.7 इंच 18:9 डिस्प्ले है। फोन में 14nm क्वालकॉम स्नैपड्रगन 450 ओक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 506 GPU, 2GB/3GB/4GB रैम और 16GB/32GB/64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन एंड्रॉयड 7.1 पर आधारित MIUI 9 पर कार्य करता है।

कैमरा: रेडमी 5 और रेडमी नोट 5 का कैमरा समान है। फोन में 12MP रियर और 5MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट कैमरा में ब्यूटी मोड 3.0 दिया गया है। जहां रेडमी नोट 5 में 4000 mAh बैटरी दी गई है। वहीं, इसके स्मॉलर वर्जन रेडमी 5 में 3300 mAh की बैटरी दी गई है। डिवाइस के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसके कनेक्टिविटी विकल्प में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5mm ऑडियो जैक आदि है।

Nokia 2 के फीचर्स: इसमें 5 इंच का एचडी एलटीपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720 x 1280 है। इस पर गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 212 प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 8 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर कैमरा दिया गया है जो एलईडी फ्लैश से लैस है। वहीं, 5 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन प्यूटर ब्लैक, प्यूटर व्हाइट और कॉपर ब्लैक कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में जीपीएस, ग्लोनास, वाई-फाई 802.11, एफएम रेडियो और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलेंगे। यह फोन ड्यूल सिम (नैनो) को सपॉर्ट करता है।

Related Articles

Back to top button