मध्य प्रदेशराजनीति

PM मोदी की आज MP में तीन सभा:सतना पहुंचे, थोड़ी देर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे

मध्‍यप्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार चरम पर है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी लगातार तीसरे दिन आज मध्‍यप्रदेश में चुनाव प्रचार करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को मध्यप्रदेश दौरे पर हैं। वे सतना में थोड़ी देर में सभा को संबोधित करेंगे। छतरपुर और नीमच में तीन रैलियों को सम्‍बोधित करेंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी तथा अन्‍य दलों के शीर्ष नेता भी आज राज्‍य में प्रचार करेंगे।

मध्‍यप्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री कमल नाथ और द्विग्‍विजय सिंह, कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी और अजय सिंह का विभिन्‍न चुनाव क्षेत्रों में प्रचार का कार्यक्रम है। आम आदमी पार्टी के अरविन्‍द केजरीवाल और भगवंत मान भी पार्टी उम्‍मीदवारों के पक्ष में रैलियों और रोड शो में भाग लेंगे।

समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव सिंगरौली, पन्‍ना और छतरपुर जिलों में प्रचार करेंगे। बहुजन समाज पार्टी के नेता भी प्रचार में लगे हैं।मध्य प्रदेश में निर्वाचन आयोग मतदान प्रतिशत बढ़ाने के हरसंभव प्रयास कर रहा है। एक विशेष पहल मे आयोग ने चुनावी प्रक्रिया से जुड़े कर्मियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में इस बार मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी और बूथ लेवल अधिकारी को नकद राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत वाले शीर्ष 3-3 बूथ लेवल अधिकारी को  5-5 हजार रुपये की नकद राशि और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। इसी प्रकार, शीर्ष-3 विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों को 1-1 लाख रुपये और शीर्ष -3 जिला निर्वाचन अधिकारी और स्वीप से जुड़े जिला नोडल अधिकारियों को 5-5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। यह पुरस्कार राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर दिए जाएंगे।

राजस्थान में विधानसभा चुनाव प्रचार और तेज हो गया है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उदयपुर में आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। राज्य में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला दौरा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज बामनवास और नीम का थाना निर्वाचन क्षेत्रों में चुनावी रैलियां करेंगे। कांग्रेस नेता पी. चिदम्बरम जयपुर में पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज नाम वापसी का अंतिम दिन है। कल तक 94 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिये। हमारे संवाददाता ने बताया है कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने विद्रोही उम्मीदवारों को संतुष्ट करने का प्रयास किया है।इस बीच, तेलंगाना में आज नामांकान पत्र भरने का अंतिम दिन है। राज्‍य में एक सौ 19 चुनाव क्षेत्रों में तीस नवम्‍बर को मतदान कराया जाएगा। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव दो चरणों में कराया जाएगा। पहले चरण में मंगलावार को बीस चुनाव क्षेत्रों में को मिजोरम के विधानसभा की सभी चालीस सीटों के साथ मतदान कराया गया। तेलंगाना में दूसरे चरण का मतदान 17 नवम्‍बर को मध्‍यप्रदेश की सभी दो सौ तीस सीटों के साथ कराया जाएगा।

सभी पांच राज्‍यों- मिजोरमछत्तीस गढ़मध्‍यप्रदेशराजस्‍थान और तेलंगाना में मतगणना तीन दिसम्‍बर को कराई जाएगी।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने भारत में विदेशी विश्वविद्यालयों के परिसर खोले जाने और इनके संचालन से संबंधित विनियम घोषित किये हैं। इसके अनुसार विदेशी विश्वविद्यालय पात्रता शर्ते पूरी करने पर भारत में अपने कैम्पस खोल सकते हैं। साथ ही वैश्विक रैंकिंग में शीर्ष पांच सौ में इनका स्थान होना जरूरी है। एक रिपोर्ट…

केंद्र सरकार ने ट्रैवल एजेंसियों से कोविड महामारी के कारण रद्द यात्रा कार्यक्रम का लंबित भुगतान ग्राहकों को नवंबर के तीसरे सप्ताह तक जारी करने को कहा है। उपभोक्ता मामलों के विभाग ने उपभोक्ता-संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसियों के साथ बैठक की, इसमें मेक माई ट्रिप, यात्रा, क्लियर ट्रिप आदि ट्रैवल एंजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सरकार ने कोविड-लॉकडाउन अवधि के कारण रद्द किए गए टिकटों की बुकिंग राशि वापस न किये जाने के मुद्दे पर बात की । विभाग ने बताया कि उच्‍चत्तम न्‍यायालय के अक्टूबर 2020 के आदेश के बावजूद भुगतान अब भी लंबित है। शीर्ष अदालत के आदेश का अनुपालन न करने पर इन ट्रैवल ऐजेंसियों के खिलाफ अवमानना ​​की कार्रवाई हो सकती है।

आम आदमी पार्टी के निलंबित सांसद राघव चड्ढा सहित सभी मामलों पर चर्चा के लिए राज्यसभा विशेषाधिकार समिति की कल नई दिल्ली में बैठक हुई। पिछली बैठक में समिति ने राघव चड्ढा से उनके खिलाफ शिकायत पर रिपोर्ट मांगी थी। उन्‍हें पिछले मॉनसून सत्र के दौरान दिल्ली सेवा विधेयक, प्रवर समिति को भेजने के लिए सदन में प्रस्ताव पेश करते समय कुछ सांसदों के नाम उनकी सहमति के बिना शामिल करने के कारण राज्यसभा से निलंबित किया गया था। बाद में यह मामला उच्च सदन की विशेषाधिकार समिति के पास भेज दिया गया। हाल ही में उच्‍चत्तम न्‍यायालय ने निलंबित आप विधायक से इस मुद्दे पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के समक्ष बिना शर्त माफीनामा पेश करने को कहा था।

Related Articles

Back to top button