मध्य प्रदेश

साइबर ठगों के निशाने पर हिमाचल, अब तक 2700 शिकायतें दर्ज, राज्य में तेजी से बढ़ रहे ऑनलाइन फ्रॉड के मामले

हिमाचल प्रदेश में साइबर अपराध तेजी से बढ रहा है। राज्य में साइबर क्राइम के टोल फ्री नंबर 1930 पर वर्ष 2023 में अब तक 2700 शिकायतें दर्ज की गई हैं। शातिर साइबर ठगी के लिए आए दिन नए-नए हथकंडे अपनाकर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। शातिर अलग-अलग तरीके से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। शातिर लॉटरी, इनाम, एटीएम ब्लॉक होना, बैंक खाता वेरिफिकेशन करवाने जैसी बातों में फंसाकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। शातिर लोगों के डेबिट और क्रेडिट कार्ड की जानकारी हासिल कर बैंक खातों से पैसा उड़ा रहे हैं। बैंक, आरबीआई, इंश्योरेंस कंपनियों के कर्मचारी बनकर डेबिट, क्रेडिट कार्ड, आधार और पैन कार्ड की डिटेल लेकर शातिर लोगों को चूना लगा रहे हैं।

इस साल में साइबर अपराध की 2700 शिकायतें दर्ज की गई हैं, जिसमें फाइनांशियल फ्रॉड के 1135 शिकायतें आई हैं। इसके अलाव 293 सोशल मीडिया से संबंधित हैं। अन्य शिकायतें 473 और पूछताछ के 473 मामले सामने आए हैं। प्रदेश में साइबर क्राइम की 2700 शिकायतें दर्ज किए जाने की पुष्टि एडिशनल एसपी साइबर क्राइम भूपेंद्र सिंह नेगी ने की है। एएसपी भूपेंद सिंह नेगी ने बताया कि इस साल में साइबर ठगी में 31 लाख 52 हजार 426 रुपये ठगों से रिकवर किए गए हैं। उन्होंने कहा कि बैंक खाते से जुड़ी जानकारी साझा न करें, बैंक खाते से जुड़ी ठगी के लिए साइबर क्रिमिनल आपके बैंक खाते और एटीएम से जुड़ी जरूरी जानकारियों के ही सहारे होते हैं। कोई भी बैंक आपसे इस तरह की जानकारी नहीं मांगता, इसलिए आप अपने खाते से जुड़ी जानकारी किसी के साथ शेयर न करें। एएसपी ने कहा कि कि अगर किसी के साथ इस तरह की कोई घटना होती है, तो तुरंत बैंक और पुलिस में शिकायत करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट करने के लिए 1930 पर कॉल करें।

Related Articles

Back to top button