मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश मानसून अपडेट:भोपाल से लगे महादेवपानी में तीन लड़के बहे, एक का शव मिला; 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

भोपाल के करीब पर्यटन स्थल महादेव पानी पर तीन लड़के तेज बहाव में बह गए। इनमें से दो को पहले बचा लिया गया, जबकि एक लापता नाबालिग का शव सोमवार सुबह 3 बजे मिला। उसे एसडीआरएफ की टीम ने पुलिया से करीब 200 मीटर दूर से रिकवर किया। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भोपाल ले जाया गया।

पुलिस, वन विभाग, गोताखोर और एसडीईआरएफ की टीम पहुंची हैं। SDERF भोपाल के प्लाटून कमांडर जेएल कोठारी ने बताया कि 15 साल का लड़का लापता था। मौके से दो बाइक मिली थी। ये दोनों बाइक पानी में फंसी थी, जिसे बाहर निकाला गया। रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे और एसपी विकास कुमार शाहवाल भी मौके पर पहुंचे।

जिंदा बचाए गए शुभम सोनी नाम के लड़के ने बताया कि हम तीन दोस्त ईंटखेड़ी छाप से आए थे। पानी का बहाव नहीं होने के पहले हम वहां बैठे थे। अचानक से पानी का बहाव तेज हो गया। जिसमें मेरा दोस्त बह गया। मैंने पेड़ पकड़ लिया था। मैं और अभिषेक बच गए, लेकिन विधान सेन (15) बह गया था। वो 10वीं में पढ़ता था।

महादेव पानी में बहे नाबालिग का शव सोमवार सुबह 3 बजे पुलिया से 200 मीटर दूर मिला।
24 घंटे में 8 इंच से ज्यादा बारिश हो सकती है

मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से में मानसून शिफ्ट हो गया है। इससे यहां अगले दो-तीन दिन तक तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। सोमवार को प्रदेश के 9 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट है। इनमें सिंगरौली, सतना, डिंडोरी, कटनी, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना और छतरपुर शामिल हैं। यहां 24 घंटे में 8 इंच से ज्यादा बारिश हो सकती है। वहीं, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सागर समेत 19 जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

प्रदेश में अभी तीन सिस्टम एक्टिव हैं, जो प्रदेश को भिगो रहे हैं। सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि बारिश का दौर अभी जारी रहेगा। ट्रफ लाइन और साइकोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव होने से ऐसा हो रहा है।

एसडीआरएफ की टीम ने रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखा।
24 घंटे में कैसा रहा मानसून

मध्यप्रदेश के कई इलाकों में हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए। सागर में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बन गई। निचले इलाकों में पानी भर गया। नर्मदा, शिवना, क्षिप्रा, ताप्ती, बेतवा और रायसेन की बीना समेत कई नदियां का जलस्तर बढ़ गया है। टीकमगढ़ में धसान नदी पर बने बान-सुजारा बांध के गेट खोल कर पानी छोड़ा गया। वहीं, बैतूल के सारणी में सतपुड़ा बांध के पांच गेट खोलने पड़े।देवास जिले के नेमावर थाने पर पदस्थ टीआई राजाराम वास्कले की रविवार को नदी में डूबने से मौत हो गई। भोपाल समेत कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहा। भोपाल में सुबह से बूंदाबांदी होती रही। शाम को 4 बजे के बाद तेज बारिश शुरू हो गई। देर रात तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर चलता रहा।

देवास जिले के नेमावर थाने पर पदस्थ टीआई राजाराम वास्कले शव को निकालने के लिए स्टाफ डैम में उतरे थे। डूबने से उनकी मौत हो गई।
देवास जिले के नेमावर थाने पर पदस्थ टीआई राजाराम वास्कले शव को निकालने के लिए स्टाफ डैम में उतरे थे। डूबने से उनकी मौत हो गई।
MP में एवरेज से 14% बारिश से ज्यादा

IMD भोपाल के मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 1 जून से अब तक 14% बारिश ज्यादा हो चुकी है। पूर्वी मध्यप्रदेश में औसत से 9% अधिक और पश्चिमी मध्यप्रदेश में औसत से 20% अधिक बारिश हो चुकी है।

इन जिलों में सबसे ज्यादा बारिश

सबसे ज्यादा बारिश सिवनी में करीब 22 इंच हो चुकी है। नरसिंहपुर में 20 इंच बारिश हुई है। छिंदवाड़ा, मंडला, सागर, इंदौर में आंकड़ा 16 इंच से ज्यादा है।
अनूपपुर, बालाघाट, डिंडोरी, जबलपुर, निवाड़ी, कटनी, पन्ना, शहडोल, उमरिया, बैतूल, भिंड, बुरहानपुर, देवास, हरदा, नीमच, रायसेन, रतलाम, सीहोर, शाजापुर, श्योपुरकलां, शिवपुरी, उज्जैन और विदिशा में 12 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।
यहां सबसे कम बारिश

खरगोन, खंडवा, रीवा और सतना में अब तक कम बारिश दर्ज की गई है। यहां आंकड़ा 8 इंच भी नहीं पहुंच सकता है। सबसे कम खरगोन में 6 इंच बारिश हुई है।
जानिए, मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटे कैसे रहेंगे

अति भारी बारिश : सिंगरौली, सतना, डिंडोरी, कटनी, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना और छतरपुर में अति भारी बारिश होने के आसार। यहां 24 घंटे में 8 इंच तक बारिश होने का अनुमान है।
भारी बारिश और वज्रपात : विदिशा, रायसेन, बैतूल, हरदा, शिवपुरी, श्योपुरकलां, उमरिया, जबलपुर, छिंदवाड़ा और सागर में बिजली की गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान यहां 24 घंटे के भीतर 4 इंच तक बारिश हो सकती है।
भारी बारिश : दतिया, भिंड, सीधी, रीवा, अनूपपुर, शहडोल, दमोह, टीकमगढ़, निवाड़ी में भारी बारिश हो सकती है। ढाई से साढ़े 4 इंच तक पानी बरस सकता है।
हल्की बारिश : भोपाल, सीहोर, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, ग्वालियर, मुरैना और नरसिंहपुर हल्की बारिश हो सकती है।
MP के 5 बड़े शहरों में मौसम का हाल

भोपाल: शहर में हल्की बारिश हो सकती है। बैरसिया में तेज बारिश का अनुमान है।
इंदौर: हल्की बारिश होने का अनुमान है। शहर के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है।
ग्वालियर: संभाग के कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है। शहर में हल्की बारिश का अलर्ट है।
जबलपुर : यहां भारी बारिश का अलर्ट है। बिजली भी गिर सकती है।
उज्जैन : कहीं-कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो सकती है।

Related Articles

Back to top button