देश

मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज सम्पन्न जिला स्तरीय स्टेंडिंग कमेटी बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री जी.पी.माली ने उपस्थित सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा उपस्थित अधिकारियों से कहा कि आगामी 4 अक्टूबर से मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम प्रारंभ होगा, इस कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में नए मतदाताओं के नाम जोड़ने तथा विधानसभा क्षेत्र छोड़ चुके एवं मृत नागरिकों के नाम सूची से काटने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने सभी से इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार करने को कहा। बैठक में उन्होंने अनुपस्थित अधिकारियों के विरूद्ध सख्त दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।
अपर कलेक्टर श्री माली ने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतदाता केन्द्र स्तर पर नियुक्त होने वाले बीएलए की नियुक्ति 4 अक्टूबर से पूर्व करने की अपील की। उन्होंने इस दौरान स्वीप के नोडल अधिकारियों को पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिये रैलियां व अन्य कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश भी दिए। श्री माली ने स्वीप के नोडल अधिकारियों को महाविद्यालय एवं हायर सेकेण्ड्री स्कूलों में 18 वर्ष से अधिक आयु के विद्यार्थियों के नाम प्राथमिकता से जुड़वाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button