देश

आनंद उत्सव में पेटलावद विधायक सुश्री निर्मला भूरिया ने रस्साकशी टीम का नेतृत्व किया

जिले में 14 जनवरी से आनंद उत्सव का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित आनंद उत्सव में गांव के बुजुर्ग, महिला एवं बच्चे उत्साह के साथ भाग ले रहे है। ग्राम स्तर पर स्थानीय खेल कबड्डी, खो-खो, 100 एवं 200 मीटर की दौड, कुर्सी दौड़, भजन, गायन, इत्यादि प्रतियोगिताऍ आयोजित की जा रही है। गॉव में आनंद उत्सव के समापन के बाद सामूहिक भोज का आयोजन भी किया जा रहा है।
आज झाबुआ ब्लाक की ग्राम पंचायत देवझिरी पंडा, थांदला की खवासा, भामल, नारेला, मेघनगर की हत्यादेली, चैनपुरा एवं नौगांवा, पेटलावद की कसारबर्डी, सारंगी में बुजुर्गो महिलाओ एवं युवाओ की रस्साकशी, कबड्डी, भजन, दौड इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बुजुर्गो, युवाओं एवं महिलाओं ने आयोजित आनंद उत्सव के दौरान प्रतियोगिता में बढ-चढ कर हिस्सा लेकर आनंद की अनुभूति की। गामडी में आयोजित आनंद उत्सव में विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया ने महिलाओं की रस्साकशी टीम का नेतृत्व किया एवं जीत हासिल की। इस पर ग्राम पंचायत सरपंच ने टीम को 1151 रूपये का पुरस्कार दिया। साथ ही उप विजेता महिला टीम को भी पुरस्कृत किया। गांव के बुजुर्गो एवं अन्य लोग जो आनंद उत्सव देख रहे थे। उन्होंने बताया कि आज से पहले हमने विधायक को इतना हंसते हुए नहीं देखा। आज वे अति आनंदित है। खेल से बचपन की यादे ताजा हो गई है।

Related Articles

Back to top button