देश

आदि गुरु शंकराचार्य के संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिये निकाली गई एकात्म यात्रा

आदि गुरु शंकराचार्य के सिद्धान्तों और उनके संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने के लिये तथा प्रसिद्ध धर्मस्थली ओंकारेश्वर में स्थापित की जाने वाली आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा के लिये जन जागृति हेतु आज इंदौर शहर में एकात्म यात्रा और अनेक उप यात्राओं का आयोजन किया गया। यह यात्रा आज सुबह एरोड्रम स्थित अखण्डधाम आश्रम से शुरू होकर बड़े गणपति, राजवाड़ा, एमजी रोड होते हुए शाम में गाँधी हाल में समाप्त हुई।

इस यात्रा में समाज के सभी वर्गों ने जगह-जगह स्वागत मंच बनाकर स्वागत किया। इस यात्रा का नेतृत्व इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शंकर लालवानी ने किया। यह यात्रा अखण्डधाम से प्रारंभ होकर बड़ा गणपति, टोरी कार्नर, गोराकुण्ड, कृष्णपुरा, जेल रोड चौराहा, कोठारी मार्केट होते हुए गाँधी हाल पहुँची। इस यात्रा का जैन समाज, अग्रवाल समाज, मौर्य समाज ने स्वागत किया। भजन मण्डलियों ने भक्ति रस की धारा बहाते हुए चली। बालिकाओं ने शस्त्र कला का प्रदर्शन किया। यात्रा में इस्कान का दल भी विशेष रूप से मौजूद था। इस यात्रा में अनेक विधायक, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और धर्मगुरू, साधु, संत, महात्मा, धर्मप्रेमी जनता मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button