देश

प्रगतिशील कृषक भी खुश है भावांतर योजना में मिल रहे लाभ से (सफलता की कहानी)

बड़वानी जिले के ग्राम बगूद रहवासी प्रगतिशील किसान श्री सालिगराम जाट, भावान्तर योजना में मक्का विक्रय पश्चात मिल रही भावान्तर की राशि से प्रसन्न है। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री ने इस योजना को लागू कर छोटे-मझले किसानों के उत्पाद पर मिलने वाले लाभ को युक्तियुक्तकरण कर जो दाम दिलवा रहे है, उससे सभी किसान खुश है।
श्री सालिगराम जाट बताते हैं कि उन्होंने नवंबर में 27 क्विंटल मक्का बड़वानी मण्डी में लाकर बेचा था। इसकी भावान्तर की राशि, 315 रुपये प्रति क्विंटल की दर से उनके खाते में एक-दो दिन में आने वाली है। इससे उत्साहित होकर वे मंगलवार 12 नवम्बर को पुनः मंडी में 1 ट्रैक्टर ट्रॉली भरकर मक्का लाये है। यह मक्का 1191 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से विक्रय हुई है। उनको पुनः विश्वास है कि तृतीय चरण में भी उन्हें भावान्तर की अच्छी राशि प्राप्त होगी।
श्री सालिगराम जाट बताते है कि ग्राम तलुनखुर्द एवं खेड़ी में उनकी लगभग 15 एकड़ खेती है। वर्षा की अनियमितता के चलते उनके खेत मे इस बार लगभग 200 क्विंटल ही मक्का उत्पादित हुई है। इसमें से उन्होंने अभी तक 60 क्विंटल मक्का, भावान्तर योजना के तहत विक्रय कर दिया है। शीघ्र ही वे एक-दो दिन में 7-8 ट्रैक्टर ट्रॉली और मक्का लाकर विक्रय करेंगे। जिससे भावान्तर योजना के तहत मिलने वाला लाभ उन्हें प्राप्त हो सके।

Related Articles

Back to top button