देश

मुख्यमंत्री भावांतर योजना में 11 अक्टूबर तक होगा पंजीयन

मुख्यमंत्री भावांतर योजना के अंतर्गत 11 अक्टूबर तक किसान पंजीयन कर सकेंगे, पंजीयन शहडोल जिले के सभी 38 धान उपार्जन केन्द्रों पर निःशुल्क होगा। पंजीयन के लिये आधार कार्ड, समग्र आईडी, बैंक खाता क्रमांक, मोबाईल नम्बर एवं मध्यप्रदेश का निवासी होना आवश्यक होगा। मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत शहडोल जिले में सोयाबीन, मूंगफली, रामतिल, मक्का, उड़द, मूंग, अरहर, फसलें शामिल होंगी। मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना की शहडोल जिले में क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर श्री मुकेश शुक्ला की उपस्थिति में आज कलेक्टर कार्यालय शहडोल में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में खाद एवं आपूर्ति विभाग, सहकारिता विभाग, नागरिक आपूर्ति विभाग, मंडी के अधिकारी शामिल हुये। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। कलेक्टर ने कहा कि किसानों को मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी होना चाहिए। कलेक्टर ने जिले के सभी मंडी सचिवों को निर्देश दिये हैं कि वे मंडी में खरीदी प्रारंभ करायें। कलेक्टर ने निर्देश दिये है कि जो व्यापारी मंडी में अनाज, दलहन अथवा तिलहनों की खरीदी करेंगें उन्हें ही अनुज्ञा पत्र जारी होगा, मंडी से बाहर खरीदी करने वाले व्यापारियों के सौदा पत्रकों की मंडी निरीक्षक जांच करेंगे तथा मंडी से बाहर खरीदी करने वाले व्यापारियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही भी सुनिश्चित करेंगें। कलेक्टर ने सभी मंडी सचिवों को निर्देश दिये हैं कि वे मंडी में खरीदी प्रारंभ करने के लिये तौल कांटों की समुचित व्यवस्थाएं, किसानो के लिये पेयजल, बैठक व्यवस्था आदि सुनिश्चित करायें। बैठक में जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी श्री जे.एल.चौहान, डिप्टी कलेक्टर श्री डी.आर.कुर्रे, नागरिक आपूर्ति निगम, सहकारिता निगम एवं मंडी समितियों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button