देश

राज्यसभा सांसद के गढ़ में हारी भाजपा, कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार जीतीं

मध्य प्रदेश के मंडला जिले में जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 14 के चुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है. भाजपा की संपत्तिया उइके के राज्यसभा सांसद चुने जाने की वजह से यह सीट खाली हुई थी.

जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 14 के चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्यारी बाई गोठरिया ने भाजपा समर्थित उम्मीदवार को 3200 से ज्यादा वोटों से शिकस्त दी. भाजपा के लिए यह चुनाव काफी प्रतिष्ठा का चुनाव बना हुआ था.

पिछले साल संपतिया उइके के राज्यसभा के लिए चुने जाने के बाद उन्होंने इस सीट से इस्तीफा दे दिया था.

भाजपा के लिए यह चुनाव इसलिए भी झटका है, क्योंकि जिलाध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर का यह गृह क्षेत्र है. यहां प्रचार के लिए स्थानीय सांसद और पूर्व केंद्रीय फग्गन सिंह कुलस्ते भी प्रचार के लिए पहुंचे थे. बावजूद इसके मतदाताओं ने कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में मतदान कर उसे भारी जीत दिलवा दी.

17 जनवरी को हुए मतदान के दिन भी यहां का चुनाव मतदाताओं के बहिष्कार की वजह से सुर्खियां बना था. परमाणु सयंत्र परियोजना की वजह से चुटका और टाटीघाट के ग्रामीणों ने मतदान नहीं करने का ऐलान किया था. यहां केवल एक मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.

पटेहरा और कोंडा गांव में भी मतदाताओं में काफी आक्रोश था. उन्हें मनाने के लिए पहुंची सांसद संपतिया उइके को भी विरोध का सामना करना पड़ा था.

Related Articles

Back to top button