देश

बेटियों को उच्च शिक्षा देना हमारी प्राथमिकता-विधायक श्री दांगी

कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावास जीरापुर में सर्वशिक्षा अभियान द्वारा आयोजित मां-बेटी मेले के शुभांरभ अवसर पर बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में समाज में व्याप्त कुरीतियों पर आधारित लोक गीत बोर बंधन नख रालो, राजस्थानी परंपरा पर आधारित घुमर नृत्य एवं लघु नाटिका के माध्यम से स्वच्छता, वृक्षों और वनो को बचाने तथा समाज में जन-जागरूकता लाने के लिये प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से किया गया।

इस अवसर पर खिलचीपुर विधायक श्री हजारी लाल दांगी ने छात्रावास में वॉटर कूलर की आवश्यकता को दखते हुए विधायक निधि से देने की घोषणा की। उन्होंने मां-बेटी मेले के उद्येश्यों को बताते हुए भविश्य में भी ऐसी योजना का संचालन किया जाए की बात कही। उन्होंने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने के लिये शिक्षको की प्रशंसा भी की।
आयोजित कार्यकम को उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि बेटी के द्वारा माता-पिता समाज में सम्मान पाते हैं। बालिकाओं को सही शिक्षा, संस्‍कार रहन-सहन तथा उचित मार्गदर्शन मिले तो वे किसी भी कार्य को करने में सक्षम है। समाज में फैली कु-प्रथा को सु-प्रथा में बदलना हमारा कर्त्तव्य है। कार्यक्रम के अंत में बालिकाओं को पुरूस्कार वितरीत किए गए तथा शिक्षकों का सम्मान भी किया गया।
इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि, सर्व शिक्षा अभियान के के.के. नागर, संजीव सक्सेना, वार्डन एवं अधीक्षिका सहित छात्रावास की बालिकाएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button