देश

सृजनोत्सव चित्रकला प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

स्थानीय रेल्वे ग्राउंड में बाल दिवस के अवसर पर सुजोतसव चित्रकला प्रतियोगिता का अयोजन किया गया प्रतियोगिता तीन वर्ग में आयोजित की गई। जिसमें 389 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया एवं दिव्यांग बच्चों ने भी बढ चढकर हिस्सा लिया एवं स्थान प्राप्त किया। जिसमें 3 से 7 वर्ष आयु वर्ग में आकीब जावेद अंसारी प्रथम, अनुष्का सिंह बैस, द्वितीय रौनक तालवानी, तृतीय 8 से 13 वर्ष आयु वर्ग में हिमांशी कटारिया प्रथम, आयुश अवस्थी द्वितीय, अर्पिता ताम्रकार तृतीय एवं 14 से 18 वर्ष आयु वर्ग में निशा अहिरवार प्रथम, निशा विश्वकर्मा द्वितीय, अर्पिता खान ने तृतीय स्थान हासिल किया।

इसके अलावा प्रत्येक वर्ग में दस-दस विजेताओं को सांत्वना पुरूष्कार दिए गए। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. मुकेश तिवारी कुलपति पण्डित शम्भूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय शहडोल, कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री अनुराग कुमार सिंह क्षेत्रीय रेल प्रबन्धक शहडोल, विशिष्ट अतिथि श्री आदित्य कुमार त्रिपाठी सहायक मण्डल अभियन्ता शहडोल, सुश्री श्यामा टिकनू प्राधानाचार्या रेल्वे स्कूल शहडोल, श्री रामगोपाल गुप्ता डीसीएम शहडोल एवं ए.के. मोहन्ती, सचिव एन.ई.आई. शहडोल, सी.ए. श्री सुशील कुमार सिंघल संरक्षक अदम्य युवा सेवा समिति शहडोल, एवं निर्णायक की भूमिका में चलमेश्वरी राव, पुष्पा फ्रांसिस, सुदीप चक्रवती, सज्जी मैथ्यूज, अजय सोनी जी ने निभाई। यह प्रतियोगिता अदम्य युवा सेवा समिति, सृजन ग्राफिक्स एवं एनईआई रेल्वे के संयुक्त तत्वाधान में बालमन की रचनात्मकता एवं परख के उद्देश्य से आयोजित की गई। कार्यक्रम के संचालन में श्री प्रमोद मिश्रा, श्री एम रामाराव, श्रवण सिंह, सतीश पटेल, आरती गुप्ता, अनीत गुप्ता, बृजेन्द्र बर्मन, नितेष विश्वकर्मा, कमलेश सिंह, निखिल द्विवेदी, राजा बैगा, विवेक बैगा, सतेन्द्र सिंह परिहार, सहजेन्द्र चतुर्वेदी एवं अन्य सहयोगी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button