देश

राज्य सभा के की एक सीट पर उप निर्वाचन की अधिसूचना जारी

भोपाल। मध्यप्रदेश से राज्यसभा के लिए रिक्त हुए एक स्थान की पूर्ति के लिए उप चुनाव की अधिसूचना आयोग द्वारा आज जारी कर दी गई है. अधिसूचना जारी होने के साथ ही उक्तच एक रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए नामांकन की प्रक्रिया आंरभ हो गई.

आयोग द्वारा इस उप निर्वाचन के लिए मध्यथप्रदेश विधान के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह को रिटर्निंग ऑफिसर एवं अपर सचिव प्रेमनारायण विश्वकर्मा को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है. विधान सभा भवन, भोपाल स्थित समिति कक्ष क्रमांक-02 (एम 02) को निर्वाचन कार्यालय हेतु अधिकृत किया गया है.

ज्ञातव्य है कि जून, 2016 में राज्यसभा के लिए निर्वाचित अनिल माधव दवे के निधन से उक्ता स्थान रिक्ता हुआ है. दवे का कार्यकाल 29 जून, 2022 तक था.

राज्यसभा की रिक्त एक सीट के उप निर्वाचन के लिए नामांकन की प्रक्रिया दिनांक 21 जुलाई, 2017 से आरंभ होकर दिनांक 28 जुलाई, 2017 तक चलेगी. इस अवनधि में प्रतिदिन लोक अवकाश के दिन को छोड़कर पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 3.00 बजे तक नामांकन मध्यप्रदेश विधान सभा भवन, स्थित कार्यालय रिटर्निंग ऑफिसर, राज्यसभा उप निर्वाचन, 2017 समिति कक्ष क्रमांक-2 में दिये जा सकेंगे. नामांकन पत्रों की जॉच दिनांक 29 जुलाई, 2017 को अपराह्न 2.00 बजे से की जाएगी. नाम वापसी के लिए दिनांक 31 जुलाई, 2017 को अपराह्न 3.00 बजे तक का समय निर्धारित है. यदि आवश्यक हुआ तो मतदान दिनांक 8 अगस्त, 2017 को प्रात: 9.00 बजे से अपराह्न 4.00 बजे तक होगा और तत्पश्चात मतगणना सम्पन्न होगी.

Related Articles

Back to top button