देश

कुकरा में पहुंचा नर्मदा का जल स्तर 129.900 मीटर

नर्मदा का जल स्तर धीरे-धीरे सतत् बढ़ रहा हैं। शुक्रवार की दोपहर 3 बजे तक कुकरा में नर्मदा का जल स्तर 129.900 मीटर पर था। जो खतरे के निशान 123.250 मीटर से 6.650 मीटर अधिक था। कुकरा में पुराना नर्मदा के पुल पर इस समय 2.900 मीटर उपर पानी बह रहा है। वही कुकरा तक पहुंचने वाली एक पुलिया भी नर्मदा के बैक वाटर में डूब गई है। इस पुलिया पर 2 फीट से अधिक पानी भर गया है। जिसके कारण प्रशासन ने पुलिस बल लगाकर इस पुलिया पर यातायात को रूकवा दिया है।
एसडीएम बड़वानी श्री महेश बड़ोले ने शुक्रवार को पुनः नाव से कुकरा पहुंचकर बढ़ते हुए नर्मदा जल स्तर का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होने कुकरा में अभी भी रह रहे कुछ परिवारो को पुनः हिदायत दी कि वे अविलंब सुरक्षित स्थानो पर चले जाये। क्योकि नर्मदा का जल स्तर और बढ़ते ही मार्ग की पुलिया पर ओर पानी आ जाने से उसे फिर पैदल पार करना भी जोखिम भरा रहेगा।
खाली कर रहे है रहवासी कुकरा को
नर्मदा किनारे बसे ग्राम कुकरा में अभी भी रह रहे कुछ परिवारो ने भी नर्मदा में बढ़ते हुए जल स्तर के मद्देनजर घरो को छोड़ना प्रारंभ कर दिया है। शुक्रवार को अपने घरो को खाली करने वाले परिवारो को एसडीएम बड़वानी श्री महेश बड़ोले ने ट्रेक्टर-ट्राली एवं बैलगाड़ी की सुविधा भी उपलब्ध कराई। जिससे वे सहजता एवं सुरक्षित तरीके से अपने समान को अन्यंत्र स्थानान्तरित कर सके।

Related Articles

Back to top button