देश

नेशनल लोक अदालत के संबंध में बैठक आयोजित

जिला न्यायालय सहित सभी तहसील न्यायालयों में 09 दिसम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विमल प्रकाश शुक्ला की अध्यक्षता में जिला न्यायालय के एडीआर भवन में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री शुक्ला ने विभागवार सभी अधिकारियों से नेशनल लोक अदालत में रखे जाने वाले प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों को रखे जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने न्यायालयों में लंबित क्लेम प्रकरण सहित अन्य राजीनामा योग्य प्रकरणों का लोक अदालत में निराकरण किए जाने के संबंध में भी चर्चा की। बैठक में अपर जिला न्यायाधीश एवं लोक अदालत प्रभारी श्रीमती तृप्ति शर्मा, पंचम अपर जिला न्यायाधीश श्री सुधीर मिश्रा सहित अधिवक्तागण, बैंक अधिकारी, विद्युत विभाग, नगर पालिका अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि 09 दिसम्बर को आयोजित नेशनल लोक अदालत में आपराधिक, सिविल, विद्युत अधिनियम, श्रम, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा, प्रीलिटिगेशन प्रकरण, निगोशिएबल इंस्ट्रूमेन्ट एक्ट के अंतर्गत चेक बाउन्स प्रकरण, बैंक रिकवरी, कुटुंब न्यायालय तथा अन्य समस्त प्रकार के प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह व समझौते से किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button