देश

लायंस क्लब बड़वानी ने दिव्यांग महिलाओं के प्रशिक्षण के लिये दी सिलाई मशीने

लायंस क्लब बड़वानी सिटी सदस्यों ने दिव्यांग महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं स्वरोजगार स्थापित करने हेतु सिलावद में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खोलने हेतु तीन सिलाई मशीने दी।
लायंस क्लब कोषाध्यक्ष लायन संजीव गोयल ने बताया कि लायंस क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन डान नॉलेनड (युएस) डिस्ट्रिक्ट की आधिकारिक यात्रा पर इंदौर पधारे उनके आतिथ्य में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन परविंदरसिंह भाटिया ने “सेंटेनियल सर्विस कार्निवाल” का आयोजन रखा। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पास्ट इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन कमलेश जैन व पास्ट मल्टिपल कौंसिल चेयरपर्सन लायन कुलभूषण मित्तल उपस्थित थे। कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट के क्लबो द्वारा किये जा रहे कार्यो का अवलोकन किया गया।
लायंस क्लब बड़वानी सिटी के अध्यक्ष लायन राम जाट ने आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्था के उपाध्यक्ष एम. सलीम शेखू (पाटी) और सदस्य द्वारकी जमरे (सिलावद) के साथ कार्यक्रम में सहभागिता की। लायंस क्लब बड़वानी सिटी ने दिव्यांग महिलाओं के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण केंद्र शुरू करने के लिए इंटरनेशनल डायरेक्टर डान नॉलेनड के समक्ष दिव्यांग कल्याण संस्था के एम.सलीम और द्वारकी जमरे को तीनो सिलाई मशीने सौपी।
इस दौरान इंटरनेशनल डायरेक्टर ने लायंस क्लब बड़वानी सिटी द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यो की सराहना भी की। कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दी जिसे उपस्थितो द्वारा सराह गया।

Related Articles

Back to top button