देश

राजस्थान में किसानों का कर्ज मॉफ, CM शिवराज ने कहा- नहीं है भीख की जरूरत

भोपाल। एक तरफ जहां मध्यप्रदेश में कर्ज से परेशान किसान आए दिन आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे हैं, वहीं प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने कर्ज माफी के नाम पर कहा कि मध्यप्रदेश में किसानों को भीख की जरूरत नहीं है।

दरअसल, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधराराजे सिंधिया ने मौजूदा सरकार के अंतिम वित्तीय बजट में किसानों के लिए कर्ज माफी की बड़ी घोषणा की है। इधर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सीएम शिवराज सिंह किसान सम्मेलन में संबोधित कर रहे थे, जहां उन्होंने किसानों की कर्ज माफी पर बोलते हुए कहा कि, किसान को भीख नहीं उचित दाम चाहिए।

मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना
साथ ही सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश में एक तिहाई डिफॉल्टर किसान हैं। फिन उन्होंने मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना की घोषणा करते हुए बताया कि बकाया ब्याज सरकार भरेगी। किसानों को सिर्फ दो किश्तों में मूलधन जमा कराना होगा। आधा पैसा चुकाने पर वो 0% ब्याज पर 15 हजार का लोन ले सकेंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि सरकार पर समाधान योजना की वजह से 2600 करोड़ का वित्तीय भार आएगा।

Related Articles

Back to top button