देश

पीएम श्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इण्डिया की राह पर किसान (सफलता की कहानी)

नीमच जिले के किसान आज कुछ ऐसा भी कर रहे है, जो देश व दुनिया के सामने मिसाल बनने जा रहा है। इस बदलाव का खास जरिया बना है, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल इण्डिया की सोच। जहां किसान पहले अपने खेत में खड़ी फसल की सिंचाई के लिए रतजगा तक करने को मजबूर था। वहीं अब घर बैठकर वह एक क्लिक पर खेत में सिंचाई कर सकते हैं और जरूरत होने पर एक ही क्लिक पर उसे बंद भी कर सकता है। इंटरनेट, मोबाइल फोन और सौर ऊर्जा पम्प के समन्वय से किसान ने इस तकनीक को अपनाया है।
नीमच जिले की जावद तहसील के ग्राम अठाना के कुछ किसानों ने प्रदेश सरकार की सौर ऊर्जा पम्प योजना का लाभ लेते हुए यह पहल की है। किसानों ने ऑनलाइन आवेदन कर इस योजना का लाभ लिया है। किसानों को सौलर पम्प व पाइप सहित 72 हजार रूपये खर्च आया है। शेष राशि राज्य शासन द्वारा अनुदान के रूप में दी गई है। शासन से प्रति किसान को प्रति सौलर पम्प पर 85 प्रतिशत सब्सिडी मिली है। इस सोलर पम्प को खेत में लगाने के बाद किसान को ठण्ड में खेत पर रात्रि में जागने की जरूरत नही है। किसान दिन में ही घर बैठे ही एंड्राइड मोबाइल के माध्यम से सिंचाई कर सकते है।
किसान श्री घनश्याम धाकड़ एवं श्री मदन धाकड़ ने बताया, कि एंड्राइड मोबाइल में इंटरनेट के जरिए शक्ति एप डाउन लोड कर, किसान देश के किसी भी कोने में बैठ कर मोबाइल से ऑन-ऑफ कर, सौर ऊर्जा मोटर पम्प को बंद-चालू कर सकते है। इससे किसानों की समय की बचत तो, हुई है। वहीं ठण्ड में रात में किसान को सिंचाई करने की जरूरत नही। अब इससे किसान अपने परिवार को भी समय दे पा रहे है। सौर ऊर्जा करीब 10 से 11 घण्टे तक पम्प चलता है। इस योजना से किसान बड़े ही खुश दिखाई दे रहे है। सौर ऊर्जा पम्प से जहां उन्हे बिजली के बिलों के भुगतान से भी मुक्ति मिली है, वहीं उन्हे अब सिंचाई के लिए तीन फेज बिजली आने का इंतजार भी नही करना पडता है। अपनी सुविधा के अनुसार वे पर्याप्त सिंचाई कर सकते है। किसानों के लिए सौर ऊर्जा पम्प से सिंचाई कार्य काफी सुविधाजनक हो गया है।
अक्षय उर्जा अधिकारी नीमच मंदसौर श्री एस.के.फारूकी ने बताया, कि सौर उर्जा पम्प से किसानों को सिंचाई में काफी लाभ हो रहा है। स्मार्ट फोन के ईस्तेमाल से इसे घर बैठे ऑन-ऑफ किया जा सकता है। नीमच जिले में 35 किसानों को सौर उर्जा पम्प की स्वीकृति दी जाकर, सौर उर्जा पम्प स्थापित किए जा रहे है। पॉच हॉर्स पॉवर के सोलर पम्प इकाई की लागत करीब 4.75 लाख रूपये हैं। इसमें 72 हजार रूपये किसान को जमा करना होते है। शेष राशि का अनुदान शासन द्वारा दिया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button