देश

सीएम शिवराज ने केंद्रीय कृषि मंत्री को बताई किसानों की परेशानी

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार शाम को नई दिल्ली में केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह से मुलाकात की। केन्द्रीय कृषि मंत्री ने मध्यप्रदेश में किसानों के हित संरक्षण के लिए चलाई जा रही भावांतर भुगतान योजना की मुक्तकण्ठ से तारीफ की।

केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि, किसानों को उनकी फसलों के उचित दाम दिलाने के लिए यह योजना एक श्रेष्ठ योजना है। अन्य राज्यों को मध्यप्रदेश में कृषि के क्षेत्र में चलायी जा रही योजनाओं का अनुसरण करना चाहिए। केन्द्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को मध्यप्रदेश को लगातार 5वीं बार कृषि कर्मण अवार्ड से पुरस्कृत होने पर बधाई दी।

मध्यप्रदेश सरकार ने की भावांतर भुगतान योजना शुरू
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में बम्पर कृषि उत्पादन से उत्पन्न हुई समस्याओं से केन्द्रीय मंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि, इस कारण उत्पाद की कीमतों में काफी गिरावट आई। इस कारण किसानों को उनकी फसल का उचित दाम नहीं मिल पा रहा है। इस समस्या से निपटने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने भावांतर भुगतान योजना शुरू की है।

जीआई बासमती चावल के मुद्दे पर भी की चर्चा
उन्होंने बताया कि किसानों को बाजार भाव और न्यूनतम समर्थन मूल्य के बीच के अंतर की राशि राज्य सरकार किसानों के खाते में सीधे जमा कर रही है। मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय कृषि मंत्री से मप्र में पैदा होने वाले जीआई बासमती चावल के मुद्दे पर भी चर्चा की। सीएम ने बताया कि टैग न मिलने के कारण किसानों को चावल का सही भाव नहीं मिल पा रहा है। सीएम ने अनुरोध किया कि केन्द्र सरकार इस संबंध में किसानों के हितों को ध्यान में रखकर उचित कार्रवाई करे।

Related Articles

Back to top button