देश

मुख्यमंत्री अल्प प्रवास पर ग्वालियर आए

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को अल्प प्रवास पर ग्वालियर पहुँचे। इस दौरान वे विभिन्न वैवाहिक समारोह में शामिल हुए और वर-वधुओं को आशीर्वाद देकर उनके सुखद दांपत्य जीवन के लिए कामना की। उच्च शिक्षा एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया तथा राज्यसभा सांसद श्री प्रभात झा भोपाल से विमान द्वारा मुख्यमंत्री के साथ आए थे।
विमानतल से मुख्यमंत्री श्री चौहान यहाँ मेला परिसर स्थित फेसिलिटेशन सेंटर पहुंचे और यहां पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य डॉक्टर दीपक सिंह की सुपुत्री एवं मुरैना भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री अनूप सिंह भदोरिया की भतीजी मेघा के विवाह समारोह में सम्मिलित हुए । इस अवसर पर उन्होंने वर वधु को आशीर्वाद प्रदान कर सुखद दांपत्य जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री ने इसके बाद रंगमहल गार्डन पहुँचकर नेहरू युवा केन्द्र के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री श्री वी डी शर्मा की भतीजी डॉ बबीता के वैवाहिक समारोह में शामिल होकर वर-वधु को आशीर्वाद दिया एवं शुभकामनाएं प्रदान कीं।
साडा अध्यक्ष के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे

ग्वालियर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान यहाँ चेतकपुरी स्थित साडा अध्यक्ष श्री राकेश सिंह जादौन के निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुँचे। उन्होंने साडा अध्यक्ष और उनके बड़े भाई एडवोकेट प्रभात सिंह को ढांढस बंधाया और उनके पिताश्री स्वर्गीय महावीर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री चौहान ने कहा स्व. महावीर सिंह जी अपने पीछे भरा पूरा और सुखी परिवार छोड़ कर गए हैं। उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहेगा।
मुख्यमंत्री गुरुवार को प्रातःकाल लगभग 10:30 बजे वायुमार्ग से यहाँ राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुँचे थे। विमानतल पर जीडीए अध्यक्ष श्री अभय चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री देवेश शर्मा, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेन्द्र पाराशर, अल्पसंख्यक आयोग के पदाधिकारी डॉ मंजीत भल्ला तथा सर्व श्री उमेश उमरैया, कमल माखीजानी, रविंद्र सिंह राजपूत तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर ग्वालियर संभाग के कमिश्नर श्री शिवनारायण रूपला, पुलिस महानिरीक्षक श्री अनिल कुमार, कलेक्टर श्री राहुल जैन,पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री एम एस वर्मा, पुलिस अधीक्षक डॉ.आशीष व नगर निगम आयुक्त श्री विनोद शर्मा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
ग्वालियर में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री ने दोपहर लगभग सबा 12 बजे विमान द्वारा उमरिया के लिये प्रस्थान किया।

Related Articles

Back to top button