देश

छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सपत्नि की मां पीताम्बरा पीठ पर पूजा अर्चना

कलेक्‍टर श्री बी.एस.जामोद ने समय सीमा की समीक्षा बैठक के माध्यम से पेयजल व्यवस्था, असंगठित मजदूरों के पंजीयन, अनाज उपार्जन की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। असंगठित श्रमिकों के पंजीयन की समीक्षा करते हुए कलेक्‍टर श्री जामोद ने कहा कि असंगठित श्रमिक कल्याण योजना काफी महत्वपूर्ण मानवीय योजना है। आगामी 26 अप्रैल 2018 को प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुंगावली आगमन पर इस योजना का समस्त पात्र श्रमिकों को लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्‍होंने कहा कि सभी विभाग अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को शासन की विभिन्‍न जनकल्‍याणकारी योजनाओं के माध्‍यम से लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। उन्‍होंने निर्देशित किया कि विभागीय अधिकारी कार्यक्रम स्‍थल पर अपने अपने विभाग से संबंधित स्‍टॉल लगाकर हितग्राहियों की सूची के हिसाब से मौके पर ही लाभांश का वितरण करें।
पेयजल व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारी सजग एवं सतर्क रहकर आमजन को पीने के पानी पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोडें। लोगों को आसानी से पेयजल उपलब्ध हो, इसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएं। उन्‍होंने अनाज उपार्जन तथा परिवहन एवं कृषकों को भुगतान की भी समीक्षा की। साथ ही सीएम हेल्‍पलाइन, समाधान ऑन लाइन, जनशिकायत निवारण, जनसुनवाई के प्रकरणों के निराकरण के निर्देश भी जिला अधिकारियों को दिए।
स्‍वच्‍छता पर विशेष ध्‍यान दें
कलेक्‍टर श्री जामोद ने कहा कि जिले को खुले में शौच मुक्‍त घोषित कराने के लिए सभी अधिकारी जिम्‍मेदारी के साथ स्‍वच्‍छता पर विशेष ध्‍यान देकर शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करायें। उन्‍होंने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पूर्ण हो चुके शौचालयों की रंगाई पुताई करवाई जाए। सम्‍पूर्ण जिले में स्‍वच्‍छता का उत्‍सवी माहौल बने यह सुनिश्चित किया जा सके।

Related Articles

Back to top button