देश

50 हजार रूपये तक नगद भुगतान होगा

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विस्तृत निर्देश जारी किये हैं, किसान को पचास हजार रूपये तक की राशि नगद मिल जायें। किसान भाई 50 हजार रूपये तक का अनाज बेचते हैं तो सारी राशि का भुगतान उनको नगद किया जायेगा। अगर 50 हजार रूपये से ज्यादा का अनाज बेचते हैं तो पंचास हजार रूपये तक की राशि नगद भुगतान की जायेंगी और शेष राशि का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से उनके बैंक खाते में किया जायेगा, जहां से वह अपनी राशि निकाल सकेंगे। इसमें किसी भी तरह का चार्ज नहीं लगता है।
ख्यमंत्री श्री चौहान ने किसान भाईयों से कहा है कि बैंक खाते में नगद निकासी में व्यापारी पर निकासी का कोई प्रतिबंध नहीं है। किसी भी मण्डी व्यापारी द्वारा पचास हजार रूपये तक का दिनभर में कितने भी किसानों को नगदों में भुगतान किया जा सकता है। किसान को पचास हजार रूपये तक की नगद राशि प्राप्त करने में कोई आयकर कानूनों में बाधा उत्पन्न नहीं होती है। उन्होंने मण्डियों के सभी व्यापारियों किसान भाईयों को उनके द्वारा विक्रय किये गये कृषि उत्पाद पर पचास हजार रूपये तक का नगद भुगतान बिना किसी संकोच के करेंगें।

Related Articles

Back to top button