देश

सीएम के आदेश के बाद अब बड़े अधिकारियों ने संभाला मोर्चा, देर रात निकाला पैदल मार्च

भोपाल। राजधानी सहित पूरे प्रदेश में मनचलों और बदमाशों की धरपकड़ का क्रम लगातार जारी है। ऐसे में देर रात भोपाल कलेक्टर, कमिश्नर, आईजी और डीआईजी ने पुराने भोपाल में 5 किलोमीटर का पैदल मार्च निकाला। इस पैदल मार्च के दौरान अधिकारियों के द्वारा कई जगह का जायजा लिया गया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार पुलिस की कार्रवाई लगातार गुंडे-बदमाशों पर जारी है। इसे और पुख्ता करने के लिए अब बड़े अधिकारियों ने भी मोर्चा संभाल लिया है। भोपाल कमिश्नर अजातशत्रु का कहना है कि हमारा उद्देश्य केवल यही है कि कानून व्यवस्था कायम रहे और राजधानी में शांति बनी रहे।

साथ ही कहा कि, असामाजिक तत्वों में पुलिस का भय होना चाहिए और जो भी त्रुटि करता है ,उसके विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए। इस तरह पैदल मार्च निकालने से जनता के बीच एक विश्वास जागृत होता है की प्रशासन और पुलिस आम जनता की सहयोगी है और उनकी समस्याओं को दूर करने में उनके साथ खड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी।

‘लोगों में गुंडों का खौफ नहीं’
वहीं आईजी भोपाल जयदीप प्रसाद का कहना है कि आज की पैदल मार्च में यह जानकर खुशी हो रही है कि लोगों में गुंडे बदमाशों का कोई भी खौफ नहीं है और लोग हंसी खुशी के साथ एक दूसरे से मिल रहे थे और खरीदारी कर रहे थे। यही हमारा उद्देश्य है। आज के पैदल मार्च का उद्देश्य भी यही था कि हम देखना चाहते थे कि कहीं पर कोई अव्यवस्था तो नहीं है।

उन्होंने कहा कि हमें खुशी हो रही है कि पुलिस और प्रशासन की जो कार्रवाई राजधानी में की जा रही है उससे लोगों में खुशी है बड़े-बड़े गुंडों के मंसूबे नेस्तोनाबूद हो रहे हैं साथ ही पुलिस की कार्रवाई के चलते अतिक्रमणों को भी हटाया जा रहा है। गुंडे-बदमाशों पर लगातार कार्रवाई जारी है और इसी मनोबल को बनाए रखने के लिए सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने पैदल मार्च निकाला है।

लगातार चलेगी कार्रवाई
भोपाल कलेक्टर सुदामा खाड़े का कहना है कि प्रत्यक्ष समाज खड़ा करने से लोगों में एक आत्मविश्वास आता है और आम जनता का विश्वास बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि केवल पुलिस प्रशासन के काम करने से लोगों का भय खत्म नहीं होता है और यदि इस जागरुकता में जनता सामने आएगी तो किसी को भी इस तरह गुंडागर्दी करने का मौका नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि गुंडों में खौफ पैदा करने के लिए जो भी प्रशासन को कदम उठाने चाहिए। वे सभी कदम लगातार उठाए जाएंगे।

कार्रवाई से लोगों में आत्मविश्वास
भोपाल डीआईजी धर्मेंद्र चौधरी का कहना है कि यह सतत चलने वाली प्रक्रिया है। इस तरह के पैदल मार्च से लोगों में पुलिस को लेकर एक अविश्वास जाता है और क्षेत्र की व्यवस्था का आकलन भी होता रहता है यह निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है जिसे आगे भी जारी रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों से हो रही राजधानी में कार्रवाई से लोगों में विश्वास ज्यादा है यही वजह है कि अब मनचलों की पिटाई भी जनता के द्वारा की जा रही है।

Related Articles

Back to top button