खेलकूद

WTC Final: ट्रंप कार्ड के बिना कैसे जीतेंगे खिताब?, ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा टेंशन में भारत, कौन बनेगा दूसरा ‘बुमराह’?

टीम इंडिया लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचीं. 7 जून को इंग्लैंड के ओवल में खेले जाने वाले फाइनल में भारत की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से होगी. टीम इंडिया के लिए इंग्लिश कंडीशन में ऑस्ट्रेलिया की चुनौती से पार पाना आसान नहीं होगा. सब ठीक रहा तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क की पेस बैट्री के साथ उतरेगा. दूसरी ओर, टीम इंडिया अपने ट्रंप कार्ड यानी जसप्रीत बुमराह के बिना ही इस महामुकाबले में उतरेगी.

बुमराह क्यों भारत के लिए अहम है. इसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की दूसरी साइकिल (2021-2023) में उनके प्रदर्शन से समझा जा सकता है. चोट के कारण बुमराह सिर्फ 10 टेस्ट ही खेल पाए. लेकिन, उन्होंने 19.73 के शानदार औसत से कुल 45 विकेट झटके. बुमराह ने 3 बार पांच विकेट भी लिए.

बुमराह क्यों हैं भारत के लिए अहम?
WTC की दूसरी साइकिल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों में से सिर्फ आर अश्विन (19.67) का औसत ही जसप्रीत बुमराह से बेहतर है. मतलब, साफ है कि बुमराह के रहने से टीम इंडिया की ताकत कई गुना बढ़ जाती है और वो अगर टीम में नहीं हैं तो फिर टेंशन बढ़ना तय है.

बुमराह अगस्त से पहले नहीं लौटेंगे
जसप्रीत बुमराह की हाल ही में न्यूजीलैंड में पीठ की सर्जरी हुई है और वो अगस्त से पहले ट्रेनिंग नहीं शुरू कर पाएंगे. इसका मतलब साफ है कि बुमराह आईपीएल 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं खेलेंगे. बीसीसीआई का जोर उन्हें वनडे वर्ल्ड कप तक पूरी तरह फिट करने पर है. क्योंकि टीम इंडिया उनके चोटिल होने का पिछले साल नुकसान उठा चुकी है. बुमराह पीठ की चोट के कारण ही एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेले थे और भारत खिताब जीतने से चूक गया था.

Related Articles

Back to top button