खेलकूद

वर्ल्ड कप 2023 में धमाल मचाने को तैयार हैं Jasprit Bumrah! गेंदबाजी करने का वीडियो हुआ वायरल

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। NCA में रिहैब के दौरान जसप्रीत बुमराह काफी फिट लग रहे हैं। वह अपनी पूरी क्षमता के साथ गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। गेंदबाजी करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, विश्व कप 2023 का पूरा शेड्यूल घोषित किया जा चुका है। इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा। ऐसे में इस टूर्नामेंट से पहले एनसीए में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को नेट्स में गेंदबाजी करता देख हर कोई काफी खुश नजर आ रहा है। फिलहाल, वह हर रोज लगभग 8 से 10 ओवर की गेंदबाजी कर रहे हैं। उनके गेंदबाजी करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
NCA में रिहैब पर हैं जसप्रीत बुमराह
बता दें कि बुमराह की पीठ में बार-बार होने वाली तकलीफ के लिए मार्च में न्यूजीलैंड में सर्जरी भी कराई गई थी। तब से वह फिट रहने की कोशिश कर रहे हैं। बुमराह इस वक्त एनसीए में रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। बुमराह ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच सितंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान खेला था।
फिटनेस पर रखी जा रही है निगरानी
गौरतलब हो कि पिछले दिनों उनकी फिटनेस पर एक अधिकारी ने पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा था कि उनकी इंजरी और फिटनेस पर लगातार निगरानी की जा रही है। वह एनसीए में चोट से उबर रहे है और उन्होंने एनसीए में 7 ओवर की गेंदबाजी शुरू कर दी है। बुमराह ने एनसीए में कुछ प्रैक्टिस मैच खेले हैं। तब उनकी फिटनेस का आकलन किया गया था।

Related Articles

Back to top button