खेलकूद

विराट नहीं भूले वो पल, जब तेंदुलकर के सामने खेली उस पारी से मिली पहचान

विराट कोहली मौजूदा समय में विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े नामों में से एक हैं। धाकड़ बल्लेबाज ने लगभग सभी रिकॉर्ड्स तोड़े और ढेरों रन बनाए। हालांकि, कोहली के सुनहरे करियर को एक ट्रॉफी की तलाश शुरुआत से है, जो अब तक पूरी नहीं हो सकी। उनकी फ्रेंचाइजी अब तक आईपीएल की ट्रॉफी नहीं उठा सकी है।

कोहली और पूरी आरसीबी इस साल पैसों से लबरेज लीग का खिताब जरूर जीतना चाहेंगे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम आईपीएल 2019 में अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ करेगी। 2019 आईपीएल से पहले कोहली ने बताया कि आरसीबी की जर्सी में उनका पसंदीदा मैच कौन सा है।

कोहली ने याद किया कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ चैंपियंस लीग टी20 मुकाबला उनके लिए बेहद खास है। 30 वर्षीय बल्लेबाज ने बताया कि तब उनकी उम्र 21 साल थी और उन्होंने 49 रन की धाकड़ पारी खेली थी। हालांकि, आरसीबी को आखिरी गेंद पर शिकस्त मिली थी। कोहली ने कहा कि भले ही आरसीबी उस मुकाबले में हारा, लेकिन उन्होंने शानदार पारी खेलकर अपना नाम स्थापित किया। भारतीय कप्तान ने साथ ही कहा कि इस पारी की बदौलत उनमें काफी विश्वास जगा।

कोहली के हवाले से एएनआई ने कहा, ‘मुझे अच्छी तरह याद है कि 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ डरबन में चैंपियंस लीग टी20 के मुकाबले में मैंने 49 रन की पारी खेली, लेकिन हम आखिरी गेंद पर हार गए। आरसीबी की जर्सी में यह पारी मेरे सबसे यादगार लम्हों में से एक है। जब सभी बल्लेबाज हिम्मत हार गए तब मैंने आखिरी तक क्रीज पर समय बिताया और लगभग टीम को जीत के करीब ले आया। इससे मुझे काफी विश्वास मिला और जिसने भी वो मैच देखा, उसने मेरी तारीफ की।’

आरसीबी के कप्तान ने आगे कहा, ‘आरसीबी की जर्सी में यही मेरा गेम बनाएगा नेम पल रहा, जिससे मुझे पहचान मिली। मुंबई इंडियंस में जहीर खान ने आखिरी ओवर किया था। इस टीम में सचिन पाजी और भज्जी पाजी जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल थे। इन सभी ने मेरा खेल देखा और ध्यान दिया कि मैं क्या कर सकता हूं। मेरे लिए वो बड़ा पल था।’

Related Articles

Back to top button