खेलकूद

आज एक बार फिर ‘हैप्पी बर्थडे सचिन’ से गूंजेगा वानखेड़े

नई दिल्ली: क्रिकेट के बेताज बादशाह सचिन तेंदुलकर आज 45 बरस के हो गए हैं और दुनिया भर से आज उन्हें बधाई का सिलसिला जारी रहा. अपने 24 साल के क्रिकेट करियर में तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 34357 रन बनाए. उनके नाम टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड भी हैं. उन्होंने वनडे में 18426 और टेस्ट में 15921 रन बनाए. 24 अप्रैल 1973 के दिन एक बजे मुंबई में सचिन का जन्म हुआ था. महज 16 वर्ष की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले मास्टर ब्लास्टर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में अपने नाम कई रिकॉर्ड किए. सचिन ने क्रिकेट के अपने शानदार सफर में कई ऐसे कीर्तिमान रचे कि उन्हें ‘क्रिकेट के भगवान’ का दर्जा दे दिया गया.

सचिन तेंदुलकर का जन्मदिन भी है और आईपीएल 2018 का खुमार भी लोगों पर छाया हुआ है. आज (24 अप्रैल) मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई और हैदराबाद के बीच मुकाबला होना है. वानखेड़े स्टेडियम सचिन तेंदुलकर का होम ग्राउंड रहा है. ऐसे में इस स्टेडियम पर आज के मैच में सचिन भी मौजूद होंगे, क्योंकि सचिन मुंबई की टीम के मेंटोर भी हैं.

सचिन तेंदुलकर जब वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद होंगे तो वहां आए दर्शक, खिलाड़ी, कमेंटेटेर और बाकी स्टाफ सभी साथ मिलकर उन्हें जन्मदिन की बधाई भी जरूर देंगे. यानि एक बार फिर से पूरा वानखेड़े स्टेडियम ‘हैप्पी बर्थडे सचिन’ से गूंज उठेगा.

बता दें कि पिछले साल भी 24 फरवरी के दिन मुंबई का मैच वानखेड़े स्टेडियम में था. ऐसे में स्टेडियम में सचिन के लिए केक मंगवाया गया था और सचिन के केक काटने के साथ ही पूरा स्टेडियम ‘हैप्पी बर्थडे सचिन’ से गूंज उठा था.

जीत की तलाश में आज वानखेड़े में उतरेगी मुंबई
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मौजूदा विजेता मुंबई इस सीजन में अभी तक बुरे दौर से गुजर रही है. पांच मैचों में उसके हिस्से सिर्फ एक जीत आई है जबकि चार हार का सामना उसे करना पड़ा है. जीत की पटरी पर लौटने के लिए उतारू मुंबई अपने घर वानखेड़े स्टेडियम में मंगलवार को हैदराबाद से भिड़ेगी. दोनों टीमों को अपने पिछले मैच में हार मिली है. मुंबई को राजस्थान ने रोचक मुकाबले में मात दी थी तो वहीं हैदराबाद को चेन्नई ने परास्त किया था.

मुंबई अभी तक अपनी काबिलियत के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाई है. कभी उसकी बल्लेबाजी चलती है तो कभी गेंदबाजी. दोनों विभाग एक साथ अभी तक टीम के लिए मिलकर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. पिछले मैच में एक समय मुंबई की टीम अच्छी स्थिति में थी, लेकिन अंत के ओवरों में वह इसका फायदा नहीं उठा पाई और एक विशाल स्कोर से चूक गई. कप्तान रोहित शर्मा चाहेंगे की हैदराबाद के खिलाफ टीम इस तरह की गलती न करे.

टीम की बल्लेबाजी की धुरी रोहित ही हैं. इस सीजन में सूर्यकुमार यादव ने भी अपने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने कई मैचों में बल्ले से वो जिम्मेदारी निभाई है जिसकी उनसे उम्मीद की जाती थी. उनके अलावा ईशान किशन भी फॉर्म में आ गए हैं. हार्दिक पांड्या और केरन पोलार्ड ने अपना वो रूप अभी तक नहीं दिखाया है जिसके लिए वो जाने जाते हैं.

गेंदबाजी में टीम जसप्रीत बुमराह और मुस्तफिजुर रहमान के जिम्मे हैं. इन दोनों ने आखिरी ओवरों में टीम के लिए जरूरी सफलता हासिल की है. हालांकि, पिछले मैच में बुमराह आखिरी ओवर में अपनी लय खो दी थी और एक ओवर में 18 रन खर्च कर जीत राजस्थान के पाले में डाल दी थी. इन दोनों के अलावा इस सीजन में टीम के लेग स्पिनर मयंक मरक डे की फिरकी से काफी बल्लेबाज परेशानी में पड़ते दिखे हैं.

Related Articles

Back to top button