खेलकूद

28 मई से शुरु होगा गुजरात प्रीमियर लीग, कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

तमिलनाडु प्रीमियर लीग और कर्नाटक प्रीमियर लीग के सफल आयोजन के बाद इस साल मुंबई टी-20 लीग की भी शुरुआत की गई है और अब इसी तर्ज पर गुजरात प्रीमियर लीग का आयोजन होगा। गुजरात प्रीमियर लीग का पहला सीजन 28 मई से शुरु होगा जो कि 10 जून तक चलेगा, जिसमें कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शिरकत करेंगे। इसके मैच सूरत, अहमदाबाद और राजकोट में खेले जाएंगे। लीग में कुल छह टीमें हिस्सा लेगी। टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले शानदार ओपनिंग समारोह होगा, जिसमें कई बॉलीवुड सितारे शिरकत करेंगे।

इस लीग में 6 पूर्व भारतीय खिलाड़ी और 18 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। हर टीम में एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर और 3 पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हिस्सा लेंगे। इसमें मोहम्मद कैफ,एंड्रयू साइमंड्स, एलिस्टर कैम्पबेल, रिकार्डो पावेल ओवैस शाह, हर्शेल गिब्स, मखाया नतिनी, मुथैया मुरलीधरन, ब्रायन लारा, टीनू बेस्ट, मैथ्यू होगार्ड, चार्ल्स कोवेंट्री, परवेज महरूफ, चमारा सिल्वा, अजंता मेंडिस, पॉल एडम्स, जस्टिन केम्प और रमेश पवार जैसे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर खेलते हुए नजर आएंगे। सूरत में फाइनल समेत सात मुकाबले होंगे, वहीं राजकोट और अहमदाबाद में छह और सात मैच आयोजित किए जाएंगे। विजेता टीम को 51 लाख और रनर्स अप को 21 लाख रुपए दिए जाएंगे। हर भाग लेने वाली टीम को प्राइज मनी के साथ दो लाख रुपए अतिरिक्त दिए जाएंगे।

बड़े खिलाड़ियों के भाग लेने के कारण इस टूर्नामेंट को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। दुनियाभर के इन सीनियर क्रिकेटरों के साथ खेलकर युवा खिलाड़ियों के पास मौका होगा कि वह उनसे क्रिकेट की बारिकियां सीख सकें। गुजरात से पहले, तमिलनाडु, कर्नाटक और मुंबई ने अपनी-अपनी लीगों का आयोजन किया है और अब इस फेहरिस्त में गुजरात भी शामिल हो गया है। 7 अप्रैल से इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन का आगाज हो रहा है जोकि 31 मई तक चलेगा। ऐसी लीगों से निश्चित रूप से युवा खिलाड़ियों को सीखने का काफी कुछ मौका मिलेगा। देखना ये होगा कि इसका आयोजन कितना सफल रहता है।

Related Articles

Back to top button