खेलकूद

प्रेस कॉन्फ्रेंस में फूट-फूटकर रोए स्टीव स्मिथ, बोले जिंदगीभर रहेगा अफसोस

नई दिल्ली । पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए गेंद से छेड़छाड़ की घटना के बाद अपनी गलतियों को लेकर क्रिकेट फैंस और प्रशंसकों से माफी मांगी है। मीडिया से बातचीत के दौरान स्मिथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में फूट-फूटकर रोए। इसके साथ ही स्मिथ ने कहा कि उन्हें अपनी इस गलती का पछतावा जिंदगी भर रहेगा।

स्मिथ ने कहा, कि जो गुनाह गलती उन्होंने की है, उसकी सजा भुगतने के लिए वो तैयार हैं। स्मिथ ने कहा, ‘मैं आशा करता हूं कि समय के साथ मैं अपना आदर वापस पा सकता हूं। क्रिकेट दुनिया का सबसे बड़ा गेम है, यह मेरा जीवन रहा है और मुझे आशा है कि यह फिर से हो सकता है।’

स्टीव स्मिथ ने कहा, ‘मैं इस घटना की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। मैं बिल्कुल निराश हूं, यह मेरे नेतृत्व की विफलता है। मैंने गलत फैसले लेने की गंभीर गलती की है। मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।’

प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टीव स्मिथ कई बार रो पड़े। स्मिथ ने कहा, ‘अच्छे लोग भी गलती करते हैं। मैंने भी बड़ी गलती की है कि मैंने ये सब होने दिया। मैंने मेरी तरफ से फैसले लेने में गलती की। मैं शर्मिदा हूं और दिल से माफी मांगता हूं। उम्मीद है कि मैं इस नुकसान की भरपाई कर पाऊंगा।’

स्मिथ ने रोते हुए कहा, ‘मेरी जानकारी में यह पहली बार हुआ है। मैं आपको इस बात से आश्वस्त कर सकता हूं कि यह दोबारा नहीं होगा। मैं ऑस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान था। यह सब मेरे सामने हुआ। मैं इस घटना की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।’

प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म करने से पहले स्मिथ ने कहा, ‘मैं दिल से शर्मिंदा हूं मैं क्रिकेट को प्यार करता हूं। मैं युवा खिलाड़ियों को इस खेल के लिए प्रेरित करना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि बच्चे इस खेल को खेलें। यह घटना बुहत दुख देने वाली है, काफी तकलीफ देती है। मैंने ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसकों को जो दर्द दिया उसके लिए मांफी मांगता हूं।’

Related Articles

Back to top button