खेलकूद

Ind Vs WI: धवन ने बनाया अद्भुत रिकॉर्ड, गावस्कर से लेकर धोनी तक सब रह गए पीछे

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की ODI सीरीज के पहले मुकाबले में ही बतौर कप्तान और सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन ने धमाल कर दिया है. उन्होंने अपनी शानदार अर्धशतकीय पारी के बदौलत टीम इंडिया को पहले मुकाबले में ही धमाकेदार जीत दिलाई और इसके साथ ही एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.

धवन ने पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए इस ODI मुकाबले में अर्धशतक लगाने के साथ ही लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर सुनील गावस्कर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दरअसल, धवन अब ODI क्रिकेट में अर्धशतक बनाने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय कप्तान बन गए हैं.

ODI में फिफ्टी लगाने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय कप्तान

36 साल 229 दिन – शिखर धवन* (2022 में)
36 साल 120 दिन – मोहम्मद अजहरुद्दीन (1999 में)
35 साल 225 दिन – सुनील गावस्कर (1985 में)
35 साल 108 दिन – एमएस धोनी (2016 में)
35 साल 73 दिन – रोहित शर्मा (2022 में)

बता दें कि धवन ने अपना यह अर्धशतक 36 वर्ष और 229 दिन की आयु में लगाया है. धवन से पहले यह रिकॉर्ड पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन के नाम था, जिन्होंने 36 साल और 120 दिन की उम्र में अर्धशतक लगाया था. अजहरुद्दीन ने यह रिकॉर्ड 1999 में बनाया था. जबकि इस मामले में सुनील गावस्कर का नाम तीसरे स्थान पर मौजूद हैं, जिन्होंने 35 वर्ष और 225 दिन की उम्र में फिफ्टी लगाई थी.

Related Articles

Back to top button