खेलकूद

BCCI ने IPL से पहले फ्रेंचाइजी को दिया बड़ा झटका , भारतीय वनडे खिलाड़‍ियों को मिली राहत

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बुधवार को वनडे सीरीज समाप्‍त हुई। भारतीय टीम के लिए यह सीरीज अच्‍छी नहीं रही क्‍योंकि उसे 1-2 की शिकस्‍त झेलनी पड़ी। इस सीरीज के रोमांच के बाद अब क्रिकेट जगत का पूरा ध्‍यान दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल पर रहेगा, जिसकी शुरुआत 31 मार्च को होगी। इससे पहले ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्‍सा रहे भारतीय खिलाड़‍ियों को थोड़ी राहत मिली है।

भारतीय वनडे टीम के सदस्‍यों को को अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी से जुड़ने से पहले करीब तीन से चार दिन का ब्रेक लेने की अनुमति मिली है। आईपीएल 2023 का उद्घाटन मुकाबला गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बीच खेला जाएगा। यह समझने वाली बात है कि विश्‍व कप के लिए दावेदारों में शामिल खिलाड़‍ियों के कार्यभार प्रबंधन पर निगरानी रखी जाएगी और इसलिए आराम करना सबसे महत्‍वपूर्ण है।

खिलाड़‍ियों पर निर्भर करेगा
बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘कुछ खिलाड़ी सीधे आईपीएल शिविर से जुड़ेंगे, लेकिन उनके पास तीन-चार दिन ब्रेक लेने का विकल्‍प है। वो घर में आराम करने के बाद अपनी-अपनी आईपीएल टीमों से जुड़ सकते हैं।’ भले ही खिलाड़ी सीधे ट्रेनिंग शिविर से जुड़ भी जाए, यह मुश्किल है कि उन्‍हें अगले 72 घंटे से पहले ट्रेनिंग करने का मौका मिलेगा।

बता दें कि भारतीय टी म इस समय खिलाड़‍ियों की चोटों से परेशान है। श्रेयस अय्यर को पीठ की सर्जरी कराना है और उनका आईपीएल में खेलना मुश्किल है। इसके अलावा ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्‍णा भी चोट के कारण राष्‍ट्रीय टीम से बाहर हैं। ये तीनों खिलाड़ी भी आईपीएल में हिस्‍सा नहीं ले सकेंगे।

भारत इस साल वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है। पिछली बार जब भारत में वर्ल्ड कप हुआ था तब टीम इंडिया चैंपियन बना था। बीसीसीआई इस बार भी अपनी टीम से वही उम्मीद कर रहा है। बोर्ड वर्ल्ड कप के अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते इसलिए उन्होंने फ्रैंचाइजियों को कुछ सुझाव दिए हैं।

IPL से ब्रेक नहीं लेंगे खिलाड़ी
रोहित शर्मा इससे सहमत नहीं है। उनका कहना है कि खिलाड़ियों को ब्रेक मिलेगा या नहीं ये उनकी टीमों पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कोई भी खिलाड़ी आईपीएल के दौरान ब्रेक लेगा। हमने कुछ टीमों को सुझाव दिए हैं लेकिन उसे मानना या न मानना फ्रैंचाई के ऊपर हैं। वो ही फैसला करेंगी क्योंकि वही लीग में खिलाड़ियों की मालिक हैं। साथ ही साथ ये खिलाड़ियों पर भी निर्भर करता है। सब बड़े हैं और चीजें समझते हैं। अगर उन्हें लगता है कि वो बहुत ज्यादा खेल रहे हैं तो 1-2 मैच का ब्रेक ले सकते हैं लेकिन मुझे इसकी उम्मीद कम ही है।

बीसीसीआई ने टीमों को दिया सुझाव
आईपीएल में हर टीम को लीग राउंड में 14-14 मैच खेलने होते है जिससे थकान होना तय है। आईपीएल के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। बीसीसीआई नहीं चाहेगा कि खिलाड़ी आईपीएल की थकान के साथ इस अहम मुकाबले में उतरे। आईपीएल में खिलाड़ियों के चोटिल होने का भी डर बना रहता है। इसी कारण बीसीसीआई ने कुछ खिलाड़ियों को लेकर उनकी टीमों को सुझाव दिए हैं लेकिन आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।

Related Articles

Back to top button