खेलकूद

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के फिर से कोच बने रमेश पोवार

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच रमेश पोवार होंगे। पोवार दूसरी बार यह पद संभालने जा रहे हैं।
पूर्व भारतीय खिलाड़ी मदन लाल की अगुवाई वाली सीएसी ने इस पद के लिए मौजूद कोच डब्ल्यू वी रमन के अलावा आठ उम्मीदवारों के इंटरव्यू के बाद पोवार के नाम की सिफारिश की। क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने रमेश पोवार को फिर से भारतीय महिला क्रिकेट टीम का नेशनल कोच नियुक्त करने की गुरुवार को सिफारिश की। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर पोवार इससे पहले भी टीम के साथ यह भूमिका निभा चुके हैं। उन्हें हालांकि 2018 टी20 वर्ल्ड कप के बाद निलंबित कर दिया गया था।

क्यों पोवार को किया गया था निलंबित

साल 2018 में हुए महिला टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी रमेश पोवार टीम के कोच थे। उस वक्‍त मिताली राज के साथ उनका विवाद काफी चर्चा में रहा था। ये विवाद मिताली को वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में नहीं खिलाने के बाद शुरू हुआ था। बाद में पवार को इस पद से हटा दिया गया था। मिताली राज मौजूदा वक्‍त में भारतीय वनडे और टेस्‍ट टीम की कप्‍तान हैं।

Related Articles

Back to top button