खेलकूद

प्रो कबड्डी 2017, हरियाणा स्टीलर्स vs जयपुर पिंक पैंथर्स: HAR ने 10 अंक से जीता मुकाबला

प्रो कबड्डी सीजन-5 में 11 अक्टूबर को दूसरा मैच हरियाणा स्टीलर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला गया, जिसमें हरियाणा ने 10 अंक से जीत हासिल की। अंकतालिका पर नजर डालें तो हरियाणा 20 में से 11 मैच जीतकर जोन-ए में दूसरे पायदान पर है। वहीं दूसरी ओर जयपुर 19 में से 10 मैच हारकर पांचवें स्थान पर। हरियाणा स्टीलर्स का सफर प्रो कबड्डी-2017 में बेहद शानदार रहा है। ये टीम पहले से ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है।
बता दें कि इससे पहले 7 अक्टूबर को खेले गए मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने अपने अनुभवी रेडर वजीर सिंह के दम पर सवाई मान सिंह स्टेडियम में प्रो कबड्डी सीजन-5 के इंटरजोनल वाइल्ड कार्ड मैच में तेलुगु टाइटंस को 32-30 से हरा दिया था। मैच काफी रोमांचक रहा और अंत तक विजेता का पता अनुमान लगा पाना मुश्किल था। 38वें मिनट में दोनों टीमें 30-30 से बराबरी पर थीं, लेकिन वजीर ने दो सफल रेड मारकर हरियाणा को जीत दिलाई और पिछले इंटरजोनल मैच में तेलुगु से मिली हार का बदला लिया।

–वजीर सिंह रेड में समय बिताते हुए। इसी बीच हरियाणा ने जयपुर के रेडर का शिकार किया। डू ऑर डाई रेड में थॉम्पसन आउट। जयपुर की हार ने पुणेरी पलटन को प्लेऑफ में पहुंचा दिया है। हरियाणा ने मुकाबला 37-27 से अपने नाम कर लिया है।
–वजीर सिंह ने रेड में जयपुर को ऑलआउट कर दिया है। वजीर ने चार प्वाइंट पूरे किए। जयपुर फिलहाल मुकाबले में 12 प्वाइंट से पिछड़ रहा है। जयपुर 21, हरियाणा 33

-सुरेंद्र नाडा ने इस सीजन का 9वां हाई-5 पूरा किया। लीड एक बार फिर हरियाणा ने 6 प्वाइंट की बना ली है। प्रशांत 7, दीपक और सुरेंद्र 6-6 प्वाइंट ले चुके हैं। हरियाणा 27, जयपुर 21
-29वें मिनट में डू ऑर डाई रेड में दीपक दहिया को सिद्धार्थ ने टैकल किया। हाफ टाइम के बाद जयपुर की ओर से ये दूसरा टैकल है। हरियाणा 3 प्वाइंट की लीड में है। हरियाणा 23, जयपुर 20
-दीपक दहिया ने 5 रेड प्वाइंट हासिल कर लिए हैं। इसी बीच दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया गया। दीपक दहिया ने अगली रेड में पवन को टच आउट कर दिया है। जयपुर 16, हरियाणा 22
-दूसरा हाफ शुरू हो चुका है। इसी बीच हरियाणा ने टैकल के जरिए प्वाइंट लिया। वजीर सिंह ने छठी रेड में जाकर कोई प्वाइंट लिया। नितिन रावल एंकल होल्ड की कोशिश में और हरियाणा को 2 प्वाइंट्स। जयपुर 12, हरियाणा 19
–जयपुर मैच के 19वें मिनट ऑलआउट हो चुका है। इसी के साथ हरियाणा ने 3 प्वाइंट की लीड बना ली है। पहले हाफ की समाप्ति तक हरियाणा ने 16-12 से लीड बना रखी है।
-प्रशांत राय ने रेड में मंजीत छिल्लर का शिकार कर लिया है। जयपुर ऑलआउट के करीब पहुंच चुका है। इसी बीच सोमवीर सेल्फ आउट। जयपुर ने अपना रिव्यू गंवा दिया है। जयपुर 11, हरियाणा 13
-दीपक दहिया ने सुपर रेड में 3 अंक लिए और इसी के साथ हरियाणा लीड में। मैच के 16वें मिनट तक हरियाणा 2 प्वाइंट की लीड में है। दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंट। जयपुर 10, हरियाणा 11
-हरियाणा के प्रशांत ने मंजीत छिल्लर को रनिंग हैंड टच किया। मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर चलता हुआ। डू ऑर डाई रेड में राहुल चौधरी ने विकास को आउट किया। हरियाणा 7, जयपुर 9
-सुरेंद्र नाडा दूसरी बार कोर्ट से बाहर। इसी बीच दीपक दहिया ने सिद्धार्थ को रनिंग हैंड टच किया। जयपुर ने फिर से लीड बना ली है। मैच 13 मिनट का खेला जा चुका है। हरियाणा 6, जयपुर 7
-प्रशांत राय ने रेड में तीसरा प्वाइंट लिया। जयपुर मुकाबले में 7वें मिनट 1 प्वाइंट से लीड करता हुआ। मगर इसी बीच रेडिंग में राहुल चौधरी ने प्वाइंट लिया। सोमवीर शेखर दूसरी बार आउट। जयपुर 5, हरियाणा 4
-डू ऑर डाई रेड में राहुल चौधरी ने सुरेंद्र नाडा को आउट किया। जयपुर ने 1 प्वाइंट की लीड बना रखी है। इसी बीच सोमवीर ने डैश आउट के जरिए प्वाइंट टीम के नाम किया। जयपुर 3, हरियाणा 1
–जयपुर ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना। वजीर इस सीजन बेहद शानदार फॉर्म में हैं। पहले मिनट तक कोई भी टीम प्वाइंट नहीं ले सकी है। दीपक दहिया टैकल। जयपुर के सोमवीर ने थाई होल्ड के जरिए प्वाइंट लिया। जयपुर 1, हरियाणा 0
-दोनों टीमें कोर्ट पर आ चुकी हैं। हरियाणा की नजरें टॉप पर हैं। हरियाणा ने फर्स्ट-7 में महेंद्र सिंह ढाका को लिया है। वहीं दूसरी ओर जयपुर को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बड़े अंतर से सभी तीनों मैच जीतने होंगे।
-नितिन रावल ने जयपुर के लिए पिछले मैच में शानदार खेल दिखाया था। आज के मैच में ये हरियाणा पर भारी पड़ सकते हैं। उन्होंने उस मैच में अपना सुपर-10 भी पूरा किया था। इन्होंने एक रेड में 5 प्वाइंट अपने नाम किए थे।
-जयपुर पिंक पैंथर्स : L, L, W, L, L, W, L, L, W, T, L, W, L, W, W, W, L, W, L. पिंक पैंथर्स की ओर से जसवीर सिंह, पवन कादियान शानदार फॉर्म में हैं। इनके दम पर टीम मुकाबले में लड़ सकती है।
-हरियाणा स्टीलर्स का अब तक का सफर : W, W, W, W, L, T, L, W, L, W, T, W, W, L, W, W, T, W, T, L. इस टीम के लिए दीपक दहिया, प्रशांत राय और वजीर सिंह रेड में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं डिफेंडर्स और ऑलराउंडर भी उनका बखूबी साथ निभा रहे हैं।

हरियाणा स्टीलर्स :
रेडर – खोम्सन थोंग्खाम, दीपक कुमार, सुरजीत सिंह, प्रशांत के राय, दीपक दहिया, वजीर सिंह, विकास खंदोला, आशीष छोकर
डिफेंडर – मोहित छिल्लर, नीरज कुमार, विकास, सुरेंदर नाडा, महेंद्र सिंह ढाका, जीवा गोपाल, राकेश एस कुमार
ऑलराउंडर – डेविड मोसंबयी, मयूर शिवतारकर, दीपक राठी, प्रमोद नरवाल।
जयपुर पिंक पैंथर्स :
रेडर – अजीत सिंह, जसवीर सिंह, कमल किशोर, पवन कुमार कादियान, सेल्वामनी के., सुनील सिद्धग्वाली, तुषार पाटिल
डिफेंडर – जाई मिन ली, मनोज धुल, नवनीत गौतम, सोमवीर शेखर, विग्नेश बी.
ऑलराउंडर – डोंग ग्यू किम, मनजीत छिल्लर, संथापनासेल्वम, सिद्धार्थ

Related Articles

Back to top button