खेलकूद

Pro Kabaddi 2017, गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स vs तमिल थलाइवाज: अजय ठाकुर ने पलटा पासा, अंतिम पल में TT को दिलाई 35-34 से जीत

कप्तान अजय ठाकुर ने एक बार फिर बेहतरीन खेल दिखाते हुए तमिल थलाइवाज को प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-5 में मंगलवार को गुजरात फॉर्च्यून जाएंट्स के खिलाफ पिछड़ने के बाद वापसी कराते हुए जीत दिलाई। त्यागराज स्टेडियम में खेले गए मैच में थलाइवाज ने रोमांचक मुकाबले में गुजरात की मजबूत टीम को 35-34 से मात दी। थलाइवाज की टीम काफी पीछे थी, लेकिन अंतिम समय में अजय ने लगातार रेड से अंक लेते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। मैच की आखिरी रेड में थलाइवाज एक अंक से पीछे थी। रेड मारने गए अजय ने गुजरात के दो खिलाड़ियों को आउट करते हुए गुजरात के मुंह से जीत छीन ली। अजय ने मैच में 13 अंक लिए। पहले हाफ में गुजरात की टीम 20-13 से आगे थी। दूसरे हाफ की शुरुआत में भी गुजरात ने अपना बेहतरीन खेल जारी रखा और 30-18 से बढ़त ले ली।
यहां से थलाइवाज ने अंकों के अंतर को कम करना शुरू किया। मैच खत्म होने में दो मिनट का खेल बाकी था तभी अजय ने सफल रेड मारते हुए स्कोर 28-34 कर लिया। अजय ने अगले ही पल रेड से तीन अंक लेकर स्कोर 31-34 कर अपनी टीम की जीत की उम्मीद जगा दी।

थलाइवाज के डिफेंस ने भी गुजरात के खिलाड़ियों की रेड को असफल किया और अंक बटोरे। गुजरात के स्टार रेडर सचिन को थलाइवाज के मजबूत डिफेंस ने बाहर कर एक अंक के अंतर पर स्कोर ला दिया। फिर अजय ने मैच की आखिरी रेड में अपना कमाल दिखाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।

Related Articles

Back to top button