खेलकूद

अब टेस्ट की तरह दो पारियों में टी20 मैच? सहवाग समेत ये दिग्गज बिखेर सकते हैं जलवे

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भले ही क्रिकेट छोड़ चुके हों, लेकिन वो आज भी कुछ टूर्नामेंटों में बल्लेबाजी करते नजर आ जाते हैं। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में सहवाग टी-10 लीग में भी हिस्सा ले चुके हैं। इसके बाद आइस क्रिकेट में भी सहवाग का बल्ला जमकर चला। क्रिकेट से संन्यास ले चुके शाहिद अफरीदी और वीरेंद्र सहवाग टी-10 और आईस क्रिकेट में एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं। सहवाग का बल्ला एक बार फिर मैदान पर अफरीदी के साथ हल्ला बोलने के लिए तैयार है। इस बार यह दोनों ही खिलाड़ी एक ही टीम से खेलते नजर आएंगे। दरअसल, एक भारतीय कंपनी bhar911 मार्केटिंग एंड इवेंट्स प्राइवेट लिमिटेड एक नई टी-20 लॉन्च की योजना बना रही है। इस टूर्नामेंट का नाम विश्व मास्टर्स लीग दिया गया है। यह अलग तरह का टी-20 मैच होगा, इसमें टेस्ट मैच की तरह दोनों टीमें दो बार खेलने के लिए मैदान में उतरेगी। पहली पारी में एक टीम को 10 ओवर खेलने के लिए दिया जाएगा, वहीं दोनों टीमों को मिलाकर मैच में कुल 40 ओवर फेंके जाएंगे। लीग से हटकर कुछ नया करने के पीछे की वजह लोगों में टूर्नाामेंट के लिए दिलचस्पी को बढ़ाना माना जा रहा है।

इस टूर्नामेंट में सिर्फ दो ही टीमें हिस्सा लेगी, एशिया इलेवन और विश्व इलेवन नामक इन टीमों में क्रिकेट से संन्यास ले चुके कई दिग्गज क्रिकेटर एक बार फिर खेलते नजर आएंगे। वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली, जहीर खान, शाहिद अफरीदी, महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा जैसे खिलाड़ी एशिया इलेवन की टीम में होंगे तो वहीं ब्रेट ली, रिकी पोंटिंग, मैथ्यू हेडन, क्रिस गेल और ब्रेंडन मैकुलम को विश्व इलेवन में खेलते नजर आ सकते हैं।

इस लीग में देश के ज्यादातर देशों में जाकर मैच का आयोजन किया जाएगा। रिपोर्ट की मानें तो जून-जुलाई में अमेरिका से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी, जो सितंबर-अक्टूबर में उत्तरी अमेरिका जबकि दिसंबर में संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाएंगे। इसके अलावा अगले साल अप्रैल-मार्च में इसे ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जाएगा। इस टूर्नामेंट के जरिए क्रिकेट फैन्स एक बार फिर अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को क्रिकेट मैदान पर खेलते देख सकते हैं।

Related Articles

Back to top button