खेलकूद

कोहली होंगे और ‘विराट’, पीछे छूट जाएगा सर डॉन ब्रैडमैन का यह रिकॉर्ड

नई दिल्लीः टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की तुलना कई महान क्रिकेटरों से की जाती है. रन मशीन के नाम से जाने जाने वाले कोहली ने अपने करियर में अनेक रिकॉर्ड तोड़े हैं और कई नए रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए हैं. जबरदस्त फॉर्म में चल रहे विराट कोहली अब सर डॉन ब्रैडमैन के एक रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब हैं. कप्तान विराट कोहली दक्षिण अफ्रीकी धरती पर लगातार रन बना रहे हैं. टेस्ट में कोहली ने 47.66 की औसत से 286 रन बनाए हैं. 6 वनडे की सीरीज में कोहली ने 558 रन बनाए, इनमें तीन शतक भी शामिल हैं. किसी भी द्विपक्षीय सीरीज में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए यह सर्वाधिक शतक हैं.

टी-20 सीरीज के पहले मैच में कोहली ने 20 गेंदों पर 26 रन बनाए. भारत ने इस मैच को 28 रनों से जीत लिया था. अब कोहली के पास दो पारियां और हैं. वह 104 रन और बनाकर डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड को तोड़कर विवियन रिचर्ड्स के एलीट क्लब में शामिल हो सकते हैं.

… तो विराट निकल जाएंगे ब्रैडमैन से आगे
विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के अब तक के दौरे में, 10 मैचों की 13 पारियों में 87.00 के औसत और 82.38 के स्ट्राइक रेट के साथ 870 रन बना चुके हैं. इसमें चार शतक और दो अर्धशतक भी शामिल हैं. यदि वह बचे हुए दो टी-20 मैचों में 104 रन और बना लेते हैं तो वह डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे. ब्रैडमैन ने 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों में 974 रन बनाए थे. यह एक दौरे पर बनाए गए सबसे अधिक रन हैं.

शामिल होंगे विवियन रिचर्ड्स एलीट क्लब में
इसी के साथ विराट कोहली एक इंटरनेशनल दौरे में 1000 रन पूरे करने से महज 130 रन दूर हैं. अगर बचे हुए दो टी-20 मैच में विराट यह रन बना लेते हैं तो वह इंटरनेशनल दौरे में 1000 रन बनाने वाले क्रिकेट इतिहास के दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे. इस रिकॉर्ड पर अब तक वेस्टइंडीज के सर विवियन रिचर्ड्स का नाम लिखा है. रिचर्ड्स ने 1976 में इंग्लैंड टूर में 1045 रन बनाए थे. 829 रन चार टेस्ट मैचों में और 216 तीन वनडे में.

बाइलेटरल सीरीज में 500 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी
दुनिया के पहले खिलाड़ी, जो बाइलेटरल सीरीज में 500 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हैं. सबसे पहले वनडे सीरीज में 300 रन बनाने वाले खिलाड़ी जहीर अब्बास थे. उन्होंने 1982 में भारत के खिलाफ ये रन बनाए थे. 1985 में वेस्ट इंडीज के डेसमंड हेंस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक सीरीज में 400 रन बनाने का कारनामा किया था. अब विराट ने एक सीरीज में 500 रन बनाने का कारनामा कर दिया है. विराट कोहली अर्धशतक बनाने के साथ ही किसी भी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज और कप्तान बन गए. विराट कोहली ने मात दी ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज बैली को. बैली ने साल 2013-14 में भारत के खिलाफ 478 रन बनाए थे.

सबसे तेजी से 17000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी
विराट कोहली ने इस शतक के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेजी से 17000 रन पूरे कर लिए. उन्होंने इस मामले में अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला को पीछे छोड़ दिया. अमला ने 17000 रन 381 पारियों में पूरे किए थे. वहीं कोहली ने ये रन पूरे करने के लिए 363 पारियों का ही इस्तेमाल किया. अमला 363 पारियों में 16000 रन ही बना पाए थे.

तोड़ दिया रोहित शर्मा का रिकॉर्ड
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली किसी भी बाइ लेटरल वनडे क्रिकेट सीरीज में 500 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए. कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छठे और आखिरी वनडे में शतक जड़कर रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा. उन्होंने इस सीरीज में तीन शतक समेत 500 रन बनाए. शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013-14 में 6 मैचों की घरेलू सीरीज में 491 रन बनाये थे.

सेंचुरियन टी-20 में सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा भारत
विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को तीन मैचों की टी-20 सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टी-20 मैच खेलेगी. भारत ने 18 फरवरी को जोहानसबर्ग में खेले गए सीरीज के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 28 रनों से हराया था. उस जीत के बाद भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की है. अगर वह दूसरा मैच भी जीत जाती है, तो वह इस सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर लेगी.

Related Articles

Back to top button