खेलकूद

IPL 2021: ग्लेन मैक्सवेल को सुनील गावस्कर ने बताया आरसीबी का दूसरा एबी डीविलियर्स

भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में मैक्सवेल की जमकर तारीफ की। गावस्कर को लगता है कि आरसीबी कैंप में मैक्सवेल के जुड़ने से टीम को एक और 360 डिग्री खिलाड़ी मिल गया है।आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का अब तक का सफर धमाकेदार रहा है। आईपीएल 14 में लगातार चार जीत दर्ज करने के साथ ही वो प्वॉइंट टेबल पर टॉप पर है। ग्लेन मैक्सवेल ने आरसीबी से जुड़ने के बाद टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। आईपीएल 2020 के सीजन में पंजाब के लिए खेलते हुए मैक्सवेल ने 13 मैचों में से सिर्फ 108 रन बनाए थे। इसके बाद उन्हें पंजाब किंग्स ने रिलीज कर दिया था। मेक्सवैल आरसीबी की तरफ से तीन पारियों में 39, 59 और 78 रन बना चुके हैं।

एबी डीविलियर्स पहले से ही टीम में है और पूरी दुनिया में उन्हें 360 डिग्री खिलाड़ी के नाम से जाता है। गावस्कर ने कहा कि जिस तरह से मैक्सवेल ने इस आईपीएल में रिवर्स स्वीप, स्कूप और स्विच हिट
जड़ा है उन्हें रोकना मुश्किल होगा।

उन्होंने आगे कहा कि यह बहुत अच्छा है कि मैक्सवेल आरसीबी में आए। उन्होंने विराट कोहली और एबी डिविलियर्स पर से दबाव हटाया। वे जानते हैं कि रन बनाने के लिए वे अब एक और बल्लेबाज पर भरोसा कर सकते हैं। पिछली बार पारी की शुरुआत में पडिक्कल थे, जो रन बना रहे थे।लेकिन इस बार मैक्सवेल असाधारण रूप से बल्लेबाजी कर रहे हैं। आप कह सकते हैं कि आरसीबी के पास एक और 360 डिग्री प्लेयर है, जो कि मैक्सवेल है। जिस तरह से वो खेल रहा है, वो ना सिर्फ रिवर्स स्वीप कर रहा है बल्कि गेंद को लेग साइड पर नहीं ऑफ साइड पर भी स्कूप कर रहा है। ये शॉट खेलना बहुत मुश्किल है।

गौरतलब है कि मैक्सवेल ने सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हाफ सेंचुरी लगाई। इससे अंतिम ओवर्स में एबी डिविलियर्स को मदद मिली। केकेआर के खिलाफ डिविलियर्स और मैक्सवेल ने शानदार फिफ्टी ठोकी। वहीं कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 47 गेंदो में 73 रन की पारी खेली। आरसीबी ने राजस्थान के खिलाफ 178 रन 17 ओवर में बिना विकेट खोए बनाए। देवदत्त पडिक्कल
ने इस मैच में सेंचुरी ठोकी। इस मैच में मैक्सवेल की बैटिंग नहीं आई।

Related Articles

Back to top button